रायसेन जिले की तहसील सिलवानी में राजस्व विभाग द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बरेली रोड़ से लगी 5 करोड़ 86 लाख 50 हजार की जमीन को मुक्त कराया है। करीब 11 हजार 387 वर्ग फीट में भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमणकारियों द्वारा बनाये गये 7 शटरों और दो कच्चे निर्माण पर दो जेसीबी की मदद से जमींदोज किया है।वीओ -तहसीलदार सिलवानी ने पूर्व में उक्त अतिक्रमण को लेकर दो बार नोटिस जारी किये गये थे लेकिन कोई भी तहसील कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ जिस पर प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व पुनः नोटिस जारी कर उक्त अतिक्रमण पर चस्पा किये गये थे ।
तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार भारतसिंह मांडले, थानाप्रभारी डीपी सिंह, राजस्व निरीक्षक सुशील सिंह अरमो, पटवारी पर्वत सिंह, विक्रांत सेन, सुरेन्द्र ठाकुर, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या कोटवारों और पुलिस बल के साथ दो जेसीबी की मदद से पक्के बने 7 शटरों को ध्वस्त किया गया। वहीं तार फेंसिंग कर अतिक्रमण की तैयारी की जा रही भूमि से तार को हटाया। दो कच्चे निर्माण के साथ कई गुमठियों पर प्रशासन का बुल्डोजर चलाया गया
बाइट-दिलीप कुमार द्विवेदी तहसीलदार सिलवानी
इस संबंध में एसडीएम पीसी शाक्य ने बताया कि काफी लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी और तहसीलदार द्वारा दो बार नोटिस भी जारी किये गये थे लेकिन कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ जिस पर प्रशासन द्वारा आज लगभग 6 करोड की शासकीय भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराई गई है।
बाइट – पीसी शाक्य एसडीएम सिलवानी-दीपक कांकर संबाददाता रायसेन