Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedmalaika arora bold photoshoot: जब बोल्ड फोटोशूट के कारण मलाइका अरोड़ा के...

malaika arora bold photoshoot: जब बोल्ड फोटोशूट के कारण मलाइका अरोड़ा के अंडरआर्म्स पर चढ़ गई लोगों की नजरें – malaika arora bold photoshoot with unshaved underarm hair

Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

बॉलीवुड की ग्लैमजोन सेलिब्रिटी बन चुकी मलाइका अरोड़ा शायद पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने बिना बालों वाले अंडरआर्म की फोटो पोस्ट की थी। जी हां, लगा न जोर का झटका! हमारा भी हाल कुछ ऐसा ही हुआ था जब हमने सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस को ऐसा करते देखा था।

अपने फैशन से हर किसी को लुभाने वाली मलाइका यूं तो अपनी ड्रेसेस से लेकर नेलपॉलिश, मैनीक्योर-पैडीक्योर हर एक चीज का खास ख्याल रखती हैं लेकिन अंडरआर्म्स के मामले में उनसे इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई? ये तो हमें भी समझ नहीं आ रहा। जब मलाइका अरोड़ा ने पहन ली ऐसी ड्रेस, कि ट्रोलर्स ने ‘कचरे के डिब्बे’ से कर दी तुलना

NBT

दरअसल बात उस समय की है, जब मलाइका ने GQ India के लिए एक फोटोशूट में सेक्सी मेश बॉडीसूट को पहने हुए अपने हॉट फिगर को फ्लॉन्ट किया था। मलाइका ने इस फोटोशूट के लिए बैक टू बैक कई तस्वीरें क्लिक कराई थीं, जिसमें उनके कांख के बाल यानी (बांह के नीचे का हिस्सा-अंडरआर्म्स) साफ़ नजर आ रहे थे।

हैरानी की बात तो यह है कि उनका यह कदम जानबूझकर किया हुआ लगता है, लेकिन ट्रोलर्स तो बस मौका चाहिए था उन्हें घेरने का। जहां कुछ लोगों ने उनकी इस तस्वीर की तारीफ़ की तो कइयों ने लिखा- ‘वैक्स क्यों नहीं करवाया।’ हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब मलाइका अपनी किसी तस्वीर को लेकर लेकर ट्रोल हुई हों, इससे पहले भी एक्ट्रेस अपनी बोल्ड ड्रेसिंग के कारण लोगों की नजर में चढ़ चुकी हैं।

NBT

NBT

खैर, भारतीय अभिनेत्रियों और मॉडल्स को मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर घेरना एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है। परफेक्ट बॉडी, एयरब्रश स्किन, और impeccable कपड़े (दिखने में हॉट) उन कई चीजों में से हैं, जो आज इस देश के अरबों लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। तो, ऐसे में मलाइका जैसी हॉट एक्ट्रेस के लिए इस तरह की तस्वीर पोस्ट करना बहुत जमीनी हकीकत है। प्रेग्नेंसी में करीना ही नहीं मीरा राजपूत भी लगी थीं बेहद स्टाइलिश, कपड़ों का सिलेक्शन देख हर कोई रह गया था हैरान

NBT

हालांकि, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है इसलिए लोगों को हजम करने में थोड़ी परेशानी जरूर होगी। लेकिन मलाइका उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने ऐसा करने का साहस किया है। ऐसे में ट्रोलर्स को बात-बात पर घरने के बजाए अभिनेत्री की ऐसी तस्वीरों का सम्मान करना चाहिए था।

मलाइका अपने अंदाज और फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। निश्चित रूप से मॉडलिंग, फैशन और अच्छे दिखने के तरीके उन्हें एक से बढ़कर के आते होंगे। ऐसे में उनके स्टाइल पर सवाल उठाना अपने आप में ही एक शर्म की बात है। खैर, हम तो यही कहेंगे कि मलाइका हमें आपका यह स्टाइल खूब रास आया।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100