मलाइका अरोड़ा बी-टाउन की एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपने लुक ग्लैमरस लुक की वजह से कभी भी हॉटनेस का मीटर डाउन होने नहीं देती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये बाला चाहे किसी भी वक्त स्पॉट हो जाए, उनका लुक हमेशा ही इतना स्टन्निंग होता है कि उसके बारे में न चाहते हुए भी बात करनी पड़ ही जाती है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों सिर से लेकर पांव तक ये बाला खुद को इस तरह ड्रेस्ड करती है, जो न केवल उनकी उम्र को हाइड करते नजर आते हैं बल्कि टोंड फिगर को फ्लॉन्ट होने में भी मदद मिलती है। मलाइका का बिल्कुल ऐसा ही लुक फिर सामने आया है। (सभी फोटोज- योगेन शाह)
Source link