Tuesday, February 4, 2025
HomeUncategorizedmale manicure and pedicure: Manicure Steps: घर बैठे पुरुष भी कर सकते...

male manicure and pedicure: Manicure Steps: घर बैठे पुरुष भी कर सकते हैं मेनीक्योर, आजमाएं बस ये 5 स्‍टेप्‍स – how do men manicure their nails at home

अगर आप यह सोचते हैं कि पेडीक्योर और मेनीक्योर सिर्फ महिलाएं कराती हैं, तो बेशक आप गलत हैं। अपनी स्किन को साफ सुथरा और हेल्दी रखने के लिए पुरुष भी मेनीक्योर कराते हैं। पुरुषों में मेनीक्योर का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन महिलाओं की तरह पुरुष भी बार-बार सैलून या पार्लर जाकर मेनीक्योर कराना पसंद नहीं करते हैं।

दरअसल, मेनीक्योर कराने के लिए पार्लर जाना बहुत जरूरी नहीं है। अगर आपके पास कुछ अच्छे स्किन प्रोडक्ट हैं, तो आप घर बैठे आसानी से मेनीक्योर कर सकते हैं। पुरुषों को अक्सर मेनीक्योर करने का तरीका नहीं मालूम होता है, जिसके कारण वे अपने शौक पूरे नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी हर महीने पार्लर जाने से बचना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं घर पर मेनीक्योर करने का आसान तरीका।

हाथों की सफाई
मेनीक्योर की शुरुआत हाथों की सफाई से होती है। एक बर्तन में गुनगना पानी भरें और इसमें अपने हाथों को तब तक भिगोए रखें जब तक कि पानी नॉर्मल न हो जाए। इससे हाथों की गंदगी निकल जाती है और हाथ अच्छी तरह साफ हो जाते हैं। हाथों को अधिक गर्म पानी में न डालें अन्यथा आपकी स्किन जल सकती है।

गंजे सिर पर दोबारा उग सकेंगे बाल, आजमाएं ये नैचुरल ट्रीटमेंट

स्क्रब करें


दोनों हाथों को तौलिया से अच्छी तरह पोंछने के बाद अच्छी क्वालिटी का स्क्रब लगाकर हाथों और नाखूनों की सफाई करें। इससे नाखूनों के आसपास जमा गंदगी बाहर निकल आती है और नाखून सफेद व साफ दिखने लगते हैं। नाखूनों को साफ करने के लिए नेल ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही नाखूनों के नीचे जमी गंदगी को हटाने के लिए मेनीक्योर स्टिक के नुकीले हिस्से का उपयोग करें।

गुनगुने पानी से हाथ धोएं
किसी अच्छी क्वालिटी के साबुन या शैंपू को गर्म पानी में डालें और इस पानी से अपने दोनों हाथों को धोएं। इससे हाथ की स्किन साफ हो जाती है और चमकने लगती है। यह ध्यान रखें कि हाथ धोने के लिए रोजमर्रा के साबुन का नहीं बल्कि किसी जीवाणुरोधी साबुन का इस्तेमाल करें। पानी सिर्फ इतना ही गर्म रखें कि आपके हाथ न जल पाएं।

नाखून काटें


नाखूनों को साफ करने के बाद उसे तौलिया से अच्छी तरह पोंछकर सुखाएं। इसके बाद नेल कटर से नाखून काटें। अगर आप नाखूनों को कोई शेप देना चाहते हैं, तो उस आकार में नाखून काटें। मेनीक्योर के लिए स्टेनलेस स्टील का नेल क्लिपर्स बेस्ट माना जाता है। लेकिन आप अपनी सुविधा के अनुसार ही नेल क्लिपर यूज करें और अच्छी तरह नाखूनों को काटें।

अब नाक के बाल तोड़ने से पहले सौ बार सोचें, हो सकते हैं इसके बड़े नुकसान

मॉश्चराइजर लगाएं

moisturiser


दोनों हाथों और नाखूनों को अच्छी तरह साफ करने के बाद इसे तौलिया से सुखाएं। इसके बाद अपने हाथों और नाखूनों पर अच्छी क्वालिटी का मॉश्चराइजर लगाएं। इससे हाथों के त्वचा की नमी बनी रहती है और स्किन ड्राई नहीं होती है। क्रीम लगाने के बाद हाथ कोमल और मुलायम नजर आते हैं।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k