Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsबेटियों का सम्मान करने का वाला जिला है मंडला, यहां बेटियां ज्यादा...

बेटियों का सम्मान करने का वाला जिला है मंडला, यहां बेटियां ज्यादा जन्म लेती हैं

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला जिले में लाडली बहना महासम्मेलन को किया संबोधित

मंडला। मंडला जिला ऐसा है जहां बेटियां ज्यादा जन्म लेती हैं। यह वीडियो का सम्मान करने वाला जिला है, यहां बेटियों को आने से कोई रोकता नहीं है। लेकिन पूरे मध्य प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है। एक दर्द है हमारे मध्य प्रदेश में भी पहले माँ, बहन,बेटियों के साथ न्याय नहीं हुआ। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल मंडला जिले के निवास देवरीकला में कहीं। वे मुख्यमंत्री लाडली बहना महासम्मेलन और मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों के वितरण कार्यक्रम में अपनी लाडली बहनों से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटे के जन्म पर मिठाई बांटी जाए और बेटी के जन्मदिन पर मायूस होते थे, मैं ये हालत देखता था तो तकलीफ होती थी, मन पीड़ा से भर जाता था। बेटी के पैदा होने पर सास ताने मारती थी, बेटियों को कोख में मार दिया गया, ये पाप भी इस धरती पर हुआ है। बेटा और बेटी बराबर है। सीएम ने कहा कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहा से लाओगे। बेटी जब तक जिंदा है,अपने परिवार अपने माँ बाप के लिए जिएगी, बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती है। बचपन से ही मैंने अपने गाँव में बेटा और बेटी में अंतर होते देखा है, बेटियों के साथ अन्याय होते देखा था। मन रोता था, तकलीफ होती थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मैं विधायक, सांसद था तो बेटियों की शादी करवाता था और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई और तय किया की बेटियों की चिंता मत करो बेटियों की शादी मामा करवाएगा, भाजपा की सरकार करवाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा की सरकार है हम ₹45000 का चेक देकर बेटी की शादी करेंगे।

प्रति वर्ष लगेंगे 12000 करोड रुपए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत अगर हमारी 1 करोड़ बहनें हुई तो,हर साल साढ़े 12 हजार करोड रुपए लगेंगे, लेकिन एक करोड़ से ज्यादा निकल गई, मेरी इतनी बहनें हो गई मुझे कल्पना ही नहीं थी। लेकिन कितने भी लग जाएं, चिंता मत करना अभी 30 तारीख तक जिन्होंने आवेदन नहीं भरे वो आवेदन भर देना।

आधी सीटों पर बहनों को दिया आरक्षण

बहनों को सशक्त करना है तो उन्हें मान-सम्मान देना होगा। इसलिए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने तय किया है कि चुनावों में बहनों को 50% आरक्षण दिया जा रहा है।चाहे जिला पंचायत हो,चाहे पार्षद। 50% आरक्षण के कारण मेरी बहनें जनपद अध्यक्ष है, जिला पंचायत सदस्य हैं,पार्षद हैं। बहनों को अधिकार हमने दिया और उनका सशक्तिकरण किया।

बहनों को बनाया मालिक

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री होने पर रजिस्ट्री शुल्क 1% कर दिया, जबकि अगर पुरुष रजिस्ट्री करवाता है तो उसे 3% शुल्क देना होता है। इसके आश्चर्यजनक परिणाम सामने आए और अब बहनों के नाम पर ज्यादा रजिस्ट्री होने लगी हैं।

लाड़ली बहना योजना से होगा सशक्तिकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि सगा भाई साल में एक बार उपहार देता है। मेरे मन में आया की तू भी भाई है, सालभर नहीं, हर महीने बहनों को 1 हजार रुपये दूंगा। हर महीने बहनों के खाते में 1 हजार आएंगे तो बहनों की जिंदगी संवर जाएगी। बहनों को साल में 12 हजार और साल में 60 हजार रुपये मिलेंगे, मेरी बहनों घर में अगर सास पेंशन मिल रही होगी तो उसे भी बढ़ाकर 1 हजार कर दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना बना के मेरी जिंदगी सफल हो गई, मेरा जीवन सफल हो गया।

1 लाख 80 हजार बहनों ने भरे फॉर्म

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि
मंडला जिले में 1 लाख 80 हजार बहनों ने फार्म भर दिए हैं। 30 अप्रैल तक आवेदन भरें जाएंगे, चिंता मत करना मेरी बहनों सभी पात्र बहनों के आवेदन भरेंगे। जिनने नहीं भरा वो भी भर दें।

बताई योजना की पात्रता

सीएम शिवराज जी योजना की पात्रता भी बताई। उन्होंने कहा कि जिनकी 5 एकड़ से कम जमीन है, चार पहिया वाहन न हो, 23 से 60 साल की उम्र हो वे सभी बहनें लाडली बहना योजना के लिए पात्र हैं। 30 अप्रैल तक फार्म भरे जाएंगे, मई महीने में इनकी जांच हो जाएगी और 10 जून को आपके खाते में 1 हजार रुपया आ जाएंगे जो हर महीने आएंगे।

जनजाति बहनों को भी किया सशक्त

सीएम शिवराज ने कहा कि 2017 में पहले बेगा, भारिया और सहरिया बहनों को पैसा देना शुरू किया था। उनकी स्थिति में सुधार हुआ तो मुझे लगा की सभी बहनों को पैसा देंगे इसलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की। हर बहन की कमाई प्रतिमाह 10 हजार रुपये हो इसलिए आजीविका मिशन बनाया है, इसके माध्यम से भी काम करना है, बहनों की आमदनी बढ़नी चाहिए।

कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी योजनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने बेगा, भारिया और सहरिया बहनों के पैसा देना बंद कर दिया था, कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी थी। मैं, बहनों को लड्डू खाने के पैसा देता था वो भी कांग्रेस ने बंद कर दिए थे, कांग्रेस ने गरीबों की सभी योजना कांग्रेस ने बंद कर दी थी।

प्रदेश में बंद कर दिए अहाते

सीएम शिवराज ने कहा कि नशा, नाश की जड़ है, इसलिए मध्य प्रदेश की धरती पर 1 अप्रैल से दारू के सभी आहाते बंद करने का निर्णय भी हमने लिया है। अब हमारी सरकार नशे पर भी चोट कर रही है।

दुराचारियों को दे रहे फांसी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में बहन और बेटियों से अपराध करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। मध्य प्रदेश की धरती पर किसी बेटी या बहन के साथ कोई दुर्व्यवहार करेगा, दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गाँव में 11-11 बहनों की लाड़ली बहना सेना बना लो,जो हर गलत बात के खिलाफ आवाज उठायेंगी।

पीसा एक्ट से सशक्त हो रहे जनजातीय जन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पेसा एक्ट लागू किया है। भगवान ने धरती,हवा, पानी सबके लिए बनाया है, लेकिन कुछ लोग पिछड़ गए, अब हमारी सरकार उन्हें बराबरी पर लाने के प्रयास कर रही है। पेसा के अंतर्गत जमीन के अधिकार मिलेंगे, हर साल पटवारी को, फॉरेस्ट गार्ड को जमीन का नक्सा और खसरा , नकल गाँव में रखनी पड़ेगी। छल,कपट और धोखे ने जमीन हड़पने की कोशिश की तो ग्राम सभा उसे वापस दिलाएगी। गाँव में रेट,गिट्टी की खदान है तो उस पर आदिवासी सोसायटी, आदिवासी बहनों और उस गाँव में रहने वालों का हक पहला होगा। जो ग्राम सभा तेंदू पता तोड़ना चाहेगी वो खुद तोड़ेगी, भाई बहन को तेंदू पत्ता बेंचकर पैसा आपस में बाँट दिया जाएगा।।मजदूरी के लिए बाहर ले जाने वालों को गाँव में बताना पड़ेगा, नहीं बताएंगे तो मुकदमा चलेगा, हर मामले में गाँव में पुलिस नहीं आना नहीं चाहिए गाँव में ही पंच फैसला कर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेसा किसी के खिलाफ नहीं है, पेसा गरीब को मजबूत करने के लिए है।

कोई भी नागरिक बिना जमीन के नहीं रहेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि
हमने तय किया मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा, इसलिए मुख्यमंत्री भू अधिकार आवास योजना से हर गरीब को रहने की जमीन का मालिक बनाया जाएगा।।आज मंडला में 1150 जमीन के पट्टे बांटे जा रहे हैं, सभी को प्लाट काट के, चूना डालकर जमीन का पट्टा दिया जाये,कोई कच्चे घर में नहीं रहेगा।

जल जीवन मिशन से हर घर पहुंचा रहे पानी

सीएम शिवराज ने कहा कि गर्मी में पानी की परेशानी होती है, ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, मोदी जी की सरकार है जल जीवन मिशन से घर घर टोंटी वाले नल से पीने का पानी देंगे। एक डेढ़ साल में हर घर पीने का पानी पहुँच जाएगा

एक लाख सरकारी पदों पर कर रहे भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। बेकलॉग के पद भी भरे जाएंगे। हमारे बेटा बेटी काम सीखने के लिए जाएंगे तो उसके लिए भी 8 हजार रुपया देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100