भोपाल। मध्य प्रदेश में अब विवाहित बेटियों को भी अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। इस निर्णय से पहले सरकारी अधिकारी, कर्मचारी की मृत्यु के बाद बेटे को ही अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाती थी। नए फैसले के बाद अब बेटियों को भी यह अधिकार दे दिया गया है। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को मंत्रालय वल्लभ भवन में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से अनुकंपा नियुक्ति संबंधी फैसले को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की। बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि नए निर्णयों के मुताबिक सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित बेटे, बेटियों को अनुकंपा नियुक्ति देने के नियम को बदला गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व के नियमों के अनुसार सिर्फ बेटे को ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाती है, लेकिन अगर बेटी विवाहित है तो अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधान नहीं थे।