Monday, December 23, 2024
HomeNationMaruti Suzuki Grand Vitara Unveiled In India

Maruti Suzuki Grand Vitara Unveiled In India

मारुति सुजुकी की SUV श्रेणी की कार Grand Vitara का अनावरण, जानें क्‍या हैं खासियतें

मारुति सुजकी की Grand Vitara का अनावरण बुधवार को किया गया

मशहूर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) पर से ‘परदा’ उठा दिया. कंपनी ने अपनी नई एसयूवी Grand Vitara को आज प्रदर्शित किया. जैसा कि हम जानते हैं कि यह टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder की तरह है. नई मारुति सुजुकी  Grand Vitara ऐसे एसयूवी सेगगेंट में एंट्री करेगी जिसमें ह्यूंडई क्रेटा, किया सेल्‍टोज, फॉक्‍सवेगन टाइगुन, स्‍कोडा कुशाक और एमजी एस्‍टर की मौजूदगी के चलते काफी प्रतिस्‍पर्धा है.  Grand Vitara को दो विकल्‍पों माइल्‍ड हाईब्रिड और स्‍ट्रांग हाईब्रिड में पेश कर किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट एसयूवी होगी. 

यह भी पढ़ें

लुक की बात करें तो यह Toyota Urban Cruiser Hyryder की तरह है लेकिन इसके स्‍टाइल को अपडेट किया गया है. स्पिलिट हेडलैंप डिजाइन इसे आक्रामक अंदाज दे रहा है. पीछे की ओर Grand Vitara में स्‍पोर्ट्स रेपराउंड, एलईडी टेललाइट्स, टू पीस एलईडी लाइटबार जैसी खासियतें हैं. इंटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी Grand Vitara को डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ डुअल टोन थीम मिलती है. गाड़ी का 9 इंच का स्‍मासर्टप्‍ले स्‍टूडियो टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम मारुति की नई लांच बलेनी से लिया गया है. कार में एपल कारप्‍ले,  एंड्रॉयट ऑटो हेड अप डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा और फुली डिजिटल क्‍लस्‍टर सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं.  

कंपनी ने पिछले दिनों बताया था कि ग्राहक 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ ग्रैंड विटारा की बुकिंग कर सकते हैं. एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इस मॉडल के साथ हम उस खंड में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहते हैं, जहां हम इस समय प्रतिस्पर्धा में पीछे हैं.”उन्होंने कहा कि यह मॉडल भारतीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है और यह कई ट्रिम्स के साथ आएगा, जिसमें एक हल्के और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम को पेट्रोल पावरट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा.टोयोटा और सुजुकी के बीच हुए वैश्विक सहयोग समझौते के तहत मॉडल का उत्पादन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कर्नाटक स्थित संयंत्र में किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत 9 से 10 लाख रुपये के बीच रह सकती है. 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100