रतलाम पुलिस ने करोडो रुपए की ब्लैक मनी को व्हाइट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड तक आखिर रतलाम पुलिस पहुंच गई है । रतलाम पुलिस ने मास्टरमाइंड के मुंबई स्थित ऑफिस को सील कर दिया है। हालांकि कार्रवाई कि भनक लगते ही मास्टरमाइंड मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। दरअसल पूरा मामला उस समय सामने आया जब रतलाम के सब्जी बेचने वाले और हाथ ठेला लगाने वालों के अकाउंट से करोड रुपए के ट्रांजैक्शन की शिकायत रतलाम पुलिस को हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक गिरोह का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस नेटवर्क के तार देश के आधा दर्जन राज्यों से जुड़े हैं । जो मजदूरों और सब्जी वालों के एकाउंट खोलकर फर्जी कंपनियां बनाकर उसमें करोड़ों रुपए के फंड का ट्रांजैक्शन कर इस राशि को ब्लैक से व्हाइट करते हैं । इस गिरोह का ऑफिस मुंबई से संचालित होता था और इस गिरोह में कई बड़ी फार्मो की राशि ब्लैक से व्हाईट की जा रही थी । पुलिस को इस मामले में मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी का इंतजार है जिसके बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है । इस पूरे फर्जीवाडे में बैंक एकाउंट खोलने वाले बैंक मैनेजर भी पुलिस के निशाने पर है । जिन्होंने इतने बड़े ट्रांजैक्शंस होने के बाद भी किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया । साथ ही वह बड़े कारोबारी भी अब पुलिस की जांच के दायरे में आ जाएंगे जो इस कंपनी के माध्यम से अपना काले धन को लीगल करने में जुटे हुए थे।