Friday, April 25, 2025
HomeBreaking Newsफिर सुर्खियों मे आए मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल, इस बार...

फिर सुर्खियों मे आए मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल, इस बार थाने मे की इंट्री बोले मुझे करो गिरफ्तार

मऊगंज विधानसभा के भाजपा विधायक एक बार फिर सुर्खियों मे है, इस बार विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस को आड़े हाथों लिया है। खुद की गिरफ्तारी देने के लिए विधायक ने गुरूवार को देवतालाब विधानससभा स्थित नईगढ़ी थाने मे इंट्री कर दी। यहां पहुंचकर विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है, उनका कहना है की बीते दिनों मऊगंज कलेक्ट्रेट से एक पत्रकर को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। उस दौरान पुलिस ने कहा था की अगली बारी मेरी बारी है, इस बातकी जानकरी मुझे हुई जिसके चलते मै अपनी गिरफ्तारी देने नईगढ़ी थाने पहुंचा हूं।

बीते कुछ दिन पूर्व एक मामले मे नईगढ़ी थाने की पुलिस, मऊगंज कलक्ट्रेट कार्यालय से एक पत्रकार को किसी मामले मे पूछताछ के लिए अपने साथ नईगढ़ी थाने लाई थी, और पूछताछ के बाद पत्रकार को छोड़ दिया था। अब इस मामले ने तब नया मोड़ ले लिया, जब गुरुवार मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल, खुद की गिरफ्तारी देने के लिए नईगढ़ी थाने पहुंच गए। नईगढ़ी थाने पहुंचे मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने नईगढ़ी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।

विधायक ने कहा की मेरी कोई मांग नही है, बीते दिनों एक पत्रकार को मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय से, थाना प्रभारी थाने लेकर आए थे। उस दौरान मैंने उनसे फोन के माध्यम से बात करनी चाही, मगर बात नहीं हुई, इसके बाद पता चला की पत्रकार को ले जाते वक्त थाना प्रभारी ये कहकर गए की अगला नंबर हमारा है। उन्होंने कहा की मेरा कौन सा मुकदमा है यही पता करने के लिए थाने आया हूं, की मुझे घसीटकर क्यों लाना, मै खुद अपनी गिरफ्तारी देने थाने आ जाता हूं, अब मै यहां आ गया हूं देखते है की यहां मेरा अपराध क्या है।

बाइट: प्रदीप पटेल, बीजेपी विधायक मऊगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k gas788 gas788 https://www.rudebrewkombucha.com/ gas788