वाशिंगटन: दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताजमहल (Taj Mahal) की सुंदरता का जादू अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) पर भी चल गया है. अमेरिका (us) जाकर भी वह ताज की यादों में खोई हैं.
उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के साथ अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में वह ट्रंप और मलेनिया ताज का दीदार करते नजर आ रहे हैं. बता दें भारत दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और मलेनिया ट्रंप ने सोमवार 24 फरवरी को ताजमहल देखा था.
इस दौरान उन्हें ताजमहल की खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्ता की जानकारी देने की जिम्मेदारी गाइड नितिन कुमार सिंह को मिली। ट्रंप को नितिन का साथ खूब भाया और उन्होंने उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। मलेनिया द्वारा शेयर की किए गए वीडियो में नितिन भी नजर आ रहा है.
One of the Seven Wonders of the World, the breathtaking Taj Mahal! pic.twitter.com/7Oz7h431Q0
— Melania Trump (@FLOTUS) February 26, 2020
ताज देखने के बाद विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा था, “यह इमारत समय से परे है. यह भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है.”
दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए बनवाया था. सन् 1632-53 में बना ताजमहल प्रेम का प्रतीक बन गया है. इसकी खूबसूरती और इससे जुड़ी यादों पर कई शायरों-कवियों ने अपनी नज्में लिखी हैं.