1/6
मेट गाला के वो अतरंगी लुक्स
मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए मेट गाला 2019 में हमें एक से बढ़कर के आइकॉनिक लुक्स देखने को मिले, लेकिन उन्हीं लुक्स में से कुछ लुक्स ऐसे थे जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। जी हां, साल 1948 में जब इस इवेंट की शुरुआत हुई थी तो किसी ने सोचा नहीं था कि इस इवेंट की चर्चा जोरो-शोरों पर बनी रहेगी। हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस बार इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है, लेकिन ऐसे में हमने सोचा क्यों न आपको मेट गाला पिंक कार्पेट के कुछ ड्रामैटिक लुक्स दिखाएं।
2/6
लेडी गागा
मेट गाला इवेंट में लेडी गागा ने ब्रैंडन मैक्सवेल (Brandon Maxwell) का डिज़ाइन किया हुआ थ्री पीस फुशिया पिंक आउटफिट पहना था। जिसे उन्होंने 25 फुट की ट्रेन के साथ कैरी किया था। यही नहीं ड्रामैटिक आई मेकअप के साथ लेडी गागा ने सभी को चौंका दिया था।
3/6
किम कार्दशियन
मेट गाला इवेंट में जिस एक लुक ने हमें चौंका दिया वो था किम कार्दशियन का। किम ने पिंक कार्पेट पर ace डिज़ाइनर थिएरी मुगलर की वाटरफॉल वाली न्यूड बॉडीकॉन ड्रेस को पहना था। यही नहीं उन्होंने ड्रेस से मिलता -जुलता ही अपने लुक को स्टाइल किया था।
4/6
कैटी पेरी
कैटी पेरी ने मेट गाला इवेंट पर अपनी झूमर ड्रेस के साथ उस समय सभी को चौंका दिया था जब वह जेरेमी स्कॉट की डिज़ाइन की हुई वाइट क्रस्टल ड्रेस में पहुँची थीं। उनकी इस ड्रेस में कई सारी जली हुई मोमबत्तियां लगाई गई थीं। यही नहीं, ड्रेस से मिलता-जुलता एक हैट भी सिर पर लगाया हुआ था जिसमें स्वारोवस्की क्रिस्टल लटका हुआ था।
5/6
प्रियंका चोपड़ा
मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा ने लग्जरी ब्रांड डियोर (Dior) के वाइट एंड ब्लश पिंक हाउट कॉउचर वन पीस को चुना। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को पिंजरे के एक टिस क्रॉस वाले कांटेदार हेडगियर क्राऊन से स्टाइल किया था। सिल्वर-फ्रॉस्टेड ब्रॉज़,डार्क प्लम पिंक आईशैडो और वाइट एंड लाइट पिंक लैशेज़ के साथ होठों पर डार्क एंगेलिक वाइब पिंक लिपस्टिक में प्रियंका को देखकर सभी लोग हैरान रह गए।
6/6
काइली जेनर-केंडल जेनर
काइली जेनर और केंडल जेनर ने मेटगाला इवेंट के साथ अपने ड्रेस को रखा था। जेनर बहनों ने नारंगी और बकाइन रंग के गाउन को पहना हुआ था। दोनों का लुक दोनों की ड्रेस के हिसाब से एकदम परफेक्ट था। काइली जेनर जहां बकाइन गाउन के साथ पर्पल हेयर्स में नजर आईं, वहीं केंडल जेनर की अदा सभी को दीवाना बना रही थीं।
Source link