Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsऊपर मेट्रो दौड़ेगी, नीचे गाड़ियां चलेंगी, अब ट्रैक्टर वाली लाड़ली बहनों को...

ऊपर मेट्रो दौड़ेगी, नीचे गाड़ियां चलेंगी, अब ट्रैक्टर वाली लाड़ली बहनों को भी मिलेंगे 1000 रुपये

भोपाल। भोपाल में भोपाल-इंदौर रोड पर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में 306.40 करोड़ रुपए लागत से फ्लाईओवर निर्माण होगा। इस ओवरब्रिज की लंबाई करीब 3 किलोमीटर और यह 33 मीटर होगी। इसमें ऊपर मेट्रो दौड़ेगी, नीचे गाड़ियां चलेंगी। उक्त निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इसके अलावा राज्य से जुड़े कई प्रस्तावों को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की है। मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए खुशखबरी है। अब जिनके परिवार में ट्रैक्टर है, वे महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र हो गई हैं। यही नहीं, लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) में उम्र की बाध्यता 23 से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई है। कई दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभाओं में इस बात का ऐलान करते थे, लेकिन मंगलवार को राज्य मंत्रि परिषद (Cabinet Meeting) ने उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब नई पात्रता शर्तों में फिट बैठने वाली महिलाओं के आवेदन 25 जुलाई से प्रारंभ होंगे। करीब 20 लाख महिलाएं योजना में और जुड़ेंगी। आपको बता दें कि वर्तमान में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ में 1 करोड़ 25 लाख महिलाएं पंजीकृत हैं। इनके खाते में हर महीने 1—1 हजार रुपये की राशि पहुंच रही है। इसके साथ ही कैबिनेट ने शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता डीए 4 प्रतिशत बढ़ाकर केंद्र के समान 42 प्रतिशत करने को भी मंजूरी दे दी। संविदा कर्मचारियों 90 प्रतिशत के स्थान पर सौ प्रतिशत वेतन देने, सीधी भर्ती के पदों में कोटा 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना, प्रतिवर्ष स्व-मूल्यांकन प्रतिवेदन समाप्त करना, शासकीय कर्मचारियों की तरह अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति आदि के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी। राज्य में 1 हजार 842 करोड़ रुपए से सड़कों का निर्माण, नवगठित निवाड़ी जिले में कृषि विभाग के 19 नए पद स्वीकृत करना, ग्वालियर में 926.21 करोड़ रुपये लागत से स्वर्ण रेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड रोड कॉरिडोर और फ्लाईओवर निर्माण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member