नई दिल्ली। दुनिया की ख्यात कार निर्माता कंपनी मॉरिज गैरेज मोटर कंपनी यानि कि एमजी ने अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी है। कंपनी की यह दूसरी ई कार है। खास बात यह है कि भारत में इसकी कीमत 8 लाख रूपये से भी कम रखी गई है। दिलचस्प बात यह है कि इस कार का उत्पादन गुजरात के हलोल प्लांट में शुरू भी हो चुका है। 15 मई से इस कार की बुकिंग शुरू हो रही है। एक बार पूरा चार्ज करने के बाद यह कार 230 किलोमीटर चल सकती है। कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी। गौरतलब है कि एमजी कंपनी ने 19 अप्रैल को दिल्ली के गुड़गांव में हुए इवेंट में कार की पहली झलक दिखाई थी। इस कार लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर है। यानी ये मारुति की ऑल्टो से भी छोटी है।