अयोध्या में निर्मित हुए भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर और क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर चंदला विधायक एवं राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने चंदला से चित्रकूट धाम तक तीन दिवसीय पदयात्रा करने का संकल्प लिया है। 8 मार्च शुक्रवार को चंदला के संतोषी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ पदयात्रा की शुरुआत होगी और चंदला से सरवई होते हुये गिरमा की देवी मंदिर पहुंचेगी जहां पहले दिन का रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 9 मार्च शनिवार को सुबह 9 बजे यात्रा पुनः शुरू होगी तथा दूसरे दिन का रात्रि विश्राम उत्तरप्रदेश के बदोशा में होगा। 10 मार्च रविवार को बदोशा से सुबह 9 बजे यात्रा फिर शुरू होगी और इसी दिन शाम को राज्यमंत्री चित्रकू पहुंचकर भगवान कामतानाथ के दर्शन करेंगे। राज्यमंत्री ने धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है जो भी लोग इस पदयात्रा में उनके साथ चलने के इच्छुक हों वे अगले दो-तीन दिनों में अपने रजिस्ट्रेशन करा लें।