राजगढ़। मछुआ कल्याण एवं मत्स्य राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार ने अपने विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी कर्मचारी पर कारवाई होना ही चाहिए यह विभाग जमीन से जुड़ा विभाग है। छोटे छोटे गरीब लोगों को रोजगार मिलता है जो बड़े डैम तालाब महासंघ के होते हैं उनमें बड़े बड़े ठेकेदार. पांच सात साल के लिए लीज पर लेते हैं इसमें अधिकारी कर्मचारी का ठेकेदार के प्रति कैसा व्यवहार रहता है यह इस मामले से प्रदर्शित होता है। लोकायुक्त के पास शिकायत पहुंची है उन्होंने कारवाई की है ऐसे लोगों के खिलाफ हम भी विभागीय कारवाई करेंगे,,,….
बता दे कि आज शाम ही. मत्स्य विभाग का बाबू मुबारिक गौरी एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया था,जिला मत्स्य महासंघ अधिकारी सुरेखा सराफ को भनक लग जाने से घर पर नहीं मिली थी। ,, उन पर भी पर भी मामला दर्ज कर लिया गया।तीन लाख रु महीना की की जा रही थी मांग,, सहित एक आउटसोर्स कर्मचारी मुबारीक गौरी क़ो रंगे हाथो किया गिरफ्तार…. कुंडलिया डैम में ठेकेदार अनवर कादरी को झूठी कार्रवाई कर ठेके से हटाने के नाम पर मांगे जा रहे थे रूपए।
बाइट – नारायण सिंह पंवार मंत्री मछुआ कल्याण मंत्री