खंडवा। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह वैसे तो कई बार विवादित बात करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने आती कर दी उन्होंने प्रदेश की दिव्यांगों को लेकर विवादित बोल बोले हैं। एक वीडियो उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके विवादित बोल स्पष्ट समझ में आएंगे। वायरल वीडियो में विजय शाह दिव्यांगों का अपमान करते दिख रहे हैं तो भूत प्रेतों का इलाज कराने की भी बात कर रहे हैं।
मंत्री विजय शाह बोले- तुम तो भूत वाला आदमी मेरे जिम्मे कर दो और भूल जाओ। भूत को मुझसे बड़ा कोई नहीं। अब चुनाव के बाद मैं दो ही काम करूंगा। अब मैं मिलेगा सिर्फ भूतों से और लंगड़े लूले, अपंग और दिव्यांगों से, उनकी सेवा करुंगा। तुमको बुरा लगे तो 10 बार लग जाए। दिव्यांग तुम्हारा कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे, लेकिन दूसरे जो भैया (भूत) हैं।
विजय शाह आगे कह रहे हैं कि उनको यदि मैंने छोड़ दिया। तुम्हारे गांव की तरफ तो भागते हुए मेरे पास आओगे। जिस जिस को भूत आते हों, बाहरी बाधा, चुड़ैल आती हो तो गया जाकर उनका ट्रीटमेंट कराउंगा और जो ट्रीटमेंट बागेश्वर धाम ने बताया है वह ट्रीटमेंट करूंगा पूरा पैसा मैं खर्च करूंगा।