Saturday, December 28, 2024
HomeBreaking Newsमंत्री के ड्राइवर और पीएसओ को पीटा, पिस्टल छीनी, दो आरोपी गिरफ्तार...

मंत्री के ड्राइवर और पीएसओ को पीटा, पिस्टल छीनी, दो आरोपी गिरफ्तार , पिस्टल भी मिली …

ग्वालियर में UP के मंत्री ग्वालियर में असुरक्षित..UP के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले का स्थानीय लोगो से हुआ विवाद …UP के मंत्री के PSO ने स्थानीय युवक को मारा थप्पड़ तो स्थानीय 15 से अधिक लोगो ने ने किया हमला… मंत्री के PSO और ड्राइवर के साथ कि मारपीट, पुलिस ने इस मामले में 15 से अधिक लोगो के खिलाफ किया मामला दर्ज..गौरतलब है कि UP के श्रम एवं सेवा योजना राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से झांसी जाते समय झांसी हाईवे पर ग्वालियर के बिलौआ के समीप पहुंचे थे.. जहां बाइक सवार बंटी यादव नामक स्थानीय युवक का PSO और मंत्री के ड्राइवर से हुआ था विवाद…विवाद में बंटी यादव ने 15 से 20 अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के PSO की मारपीट कर दी.. भीड़ ने PSO की पिस्टल भी छीन ली… मंत्री जी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे.. हाईवे पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा हुआ था.. मंत्री जी की गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में बाइक सवार बंटी यादव से विवाद हो गया.. मंत्री जी ने बिलौआ थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.. मौके पर ग्वालियर SP धर्मवीर सिंह DIG और IG पहुंचे…आरोपियों से मंत्री के PSO की पिस्टल मिलने के बाद मंत्री जी झांसी हुए रवाना,इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100