दिल्ली में सुलझा पोर्टफोलियो का मामला
नई दिल्ली। मंत्री बनने के बाद से बीते 3 दिन से विभाग मिलने का इंतजार कर रहे नेताओं को कल सोमवार को पोर्टफोलियो अलॉट होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद कहा है कि कल मंत्रिमंडल सहयोगियों को विभाग का वितरण कर दिया जाएगा। मंगलवार को कैबिनेट बैठक होगी।
मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के 101 दिन बाद शिवराज ने 2 जुलाई को कैबिनेट विस्तार किया था। इसमें 28 मंत्री शामिल किए गए। 5 मंत्री पहले से थे। अब इनके बीच विभाग वितरण का पेंच फंसा हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों को मलाईदार और प्रभावशाली विभाग दिलाना चाहते हैं। शिवराज अपने विश्वस्त मंत्रियों को इनमें रखना चाहते थे।
इस विवाद का पटाक्षेप करने मुख्यमंत्री को दिल्ली जाना पड़ा। जहां उन्होंने आज पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की। शिवराज कल दोपहर बाद भोपाल लौटेंगे।