भिंड मे नाबालिग स्कूल छात्र की हुई पिटाई।गोहद क्षेत्र मे शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा।स्कूली कोर्स का लेटर याद नहीं होने पर 11 वर्षीय मासूम छात्र पर स्कूल शिक्षिका ने बरसाए डंडे।शिक्षिका ने स्टिक से कक्षा 5वीं के छात्र की बेरहमी से की पिटाई, शरीर पर स्टिक से पिटाई के आए निशान।मामला भिंड गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित टच स्टोन पब्लिक स्कूल का बीते सोमवार का है।शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जानें के बाद मासूम छात्र के परिजनों ने स्कूल के संचालक से की टीचर की शिकायत।टीचर की परिजनों द्वारा शिकायत किए जानें के बाद भी निजी स्कूल के संचालक ने शिक्षिका के ऊपर नहीं की कोई कार्यवाही, उल्टा पीड़ित छात्र के परिजनों के साथ की अभद्रता।स्कूल संचालक द्वारा अभद्रता किए जानें व शिक्षिका द्वारा छात्र की बेरहमी से मारपीट किए जानें की शिकायत लेकर पीड़ित छात्र के परिजन पहुंचे गोहद थाना।गोहद थाना प्रभारी ने शिक्षिका के ऊपर FIR दर्ज करने की कही बात, पीड़ित छात्र के परिजन शिक्षिका व संचालक दोनों पर FIR किए जाने की कह रहे है बात।फिलहाल मामले मे पुलिस ने नहीं की है कोई कार्यवाही, गोहद थाना पुलिस का है कहना की हम दोषी शिक्षिका पर ही दर्ज करेंगे FIR।*बाइट:- प्रदीप चौहान, पीड़ित छात्र के पिता*