Sunday, February 23, 2025
HomeUncategorizedmint for beautiful skin: इन 5 तरीकों से पुदीना करता है हमारी...

mint for beautiful skin: इन 5 तरीकों से पुदीना करता है हमारी त्वचा की देखभाल, पाएं फ्लॉलेस स्किन – pudina benefits for healthy beautiful skin

Published By Garima Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

पुदीना खाने के कई फायदे होते हैं, जैसे पुदीना डायजेशन में मदद करता है। हमारे पाचन तंत्र को स्पीड-अप करने में मदद करता है। लेकिन पुदीना हमें खूबसूरत बनाने का भी काम करता है यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं। यहां जाने पुदीने में छिपे उन गुणों के बारे में जो हमारी स्किन को फ्लॉलेस बनाने में मददगार हैं।

पुदीने का स्किन पर इफेक्ट

-पुदीना में ऐंटिबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो हमारी स्किन पर हार्मफुल बैक्टीरिया को ऐक्टिव नहीं होने देंती। इससे हम स्किन पर पस वाले दानों की समस्या से बचे रहते हैं।

-साथ ही पुदीने में सलिसीक्लिक एसिड होता है, यह हमारी स्किन पर ऐक्ने की दिक्कत नहीं होने देता।

– विटमिन-ए से भरपूर होने के कारण यह पोर्स को ऑइल फ्री और क्लीन रखने का काम करता है।

यह भी पढ़ें: Grapes Face Pack: इसका फायदा सिर्फ वही जानते हैं, जिन्होंने अंगूर चेहरे पर लगाया है

सूदिंग इफेक्ट देता है पुदीना

-पुदीने में ऐंटिइंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज होती हैं। यानी वे खूबियां जो हमारी त्वचा पर सूजन, जलन और किसी कीट के काटने से स्वेलिंग नहीं होने देतीं।

– पुदीना अपनी खूशबू से हमें मेंटल पीस देता है और इसकी ठंडक से हमारी स्किन को सूदिंग इफेक्ट मिलता है। यह स्किन पोर्स बंद कर मॉइश्चर को ब्लॉक कर देता है। जिससे स्किन जल्दी ड्राई नहीं होती।

रिसर्च: मिंट्स किस तरह हमारी त्वचा पर काम करते हैं यहां जानें

NBT

ऑइली स्किन के लिए पुदीना फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

ड्राई स्किन वाले लोग या वे लोग जिन्हें स्किन पर अक्सर खुजली की समस्या रहती है पुदीना का फेस पैक या मास्क शहद के साथ बनाकर स्किन पर लगाएं तो उनकी दिक्कत दूर हो जाएगी। इस मास्क को बनाने के लिए पुदीने की 10 से 12 पत्तियों को पीस लें और शहद में मिक्स करें। अब इसमें कुछ बूंद गुलाबजल की मिला लें। तैयार पैक को 20 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें।

रिसर्च: यहां जानें किन-किस तरह हमारी स्किन और हेल्द को फायदा पहुंचाता है पुदीना

ऑइली स्किन के लिए बेहद खास

पुदीना फेस पैक ऑइली स्किन वालों के लिए बेहद खास होता है। क्योंकि पुदीना में विटमिन-ए होता है। यह ऑइली स्किन से निकलने वाले ऑइल के सीक्रेशन यानी रिसाव को कम करता है। इससे स्किन लंबे समय तक फ्रेश बनी रहती है। साथ ही पोर्स क्लीन रहने के कारण यह आपके चेहरे पर ऐक्ने नहीं होने देता।

NBT

त्वचा के दाग-धब्बे दूर करे पूदीना फेस पैक

नॉर्मल स्किन के लिए पुदीना-चंदन फेस पैक

पुदीने की 6 से 8 पत्तियां लेकर इन्हें पीस लें। अब सेंडल वुड पाउडर यानी चंदन का चूरा लें। चंदन पाउडर, गुलाबजल और पिसी हुई पुदीने की पत्तियों को एक साथ मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। तैयार पैक को 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं।

यह भी पढ़ें: गुलाबी गालों की चाहत पूरी करती है गाजर, ऐसे बनाएं फेस पैक


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k