Friday, November 22, 2024
HomeBreaking Newsएमपी में तालिबानी मॉब लिंचिंग: बच्चा चोरी की अफवाह पर पीट-पीट कर...

एमपी में तालिबानी मॉब लिंचिंग: बच्चा चोरी की अफवाह पर पीट-पीट कर एक को मारा, 5 घायल; हौलनाक वीडियो Mob lynching in MP: beaten to death on rumors of child theft, 5 injured; Hilarious video

उज्जैन जिले के ग्राम लिम्बी पीपल्या के सात किसानों के साथ बच्चा चोरी की अफवाह मे भीड़ ने हमला कर भयंकर मारपीट की,जिसमें एक व्यक्ति की मौत गई।

मनावर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लिम्बी पीपल्या के किसानों ने तिरला थाने में आने वाले ग्राम खडक्या के पाच मजदूरों को अपने यहा काम करनेके लिए पचास पचास हजार रूपए एड़वांस दे दिए थे। लेकिन मजदूर एक माह के भीतर ही बिना काम किए फरार हो गए। उन्हे ढूंढने के लिए सात लोग एक बोलेरो तथा एक मारूति में बैठ कर तिरला आए। वहा उन्होने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराकर खडक्या की ओर रवाना हो गए।इस दौरान फरार हुए मजदूरों ने अफवाह फैला दी कि दो गाडियों में  बच्चा चुराने वाले आरहे है।जैसे ही किसान लोग वहा पहुचे तो भारी भीड ने गोफन,पत्थरों,लाठी और फालिए से उन पर हमला कर दिया।किसान लोग भागते हुए मनावर थाने के ग्राम बोरलाय तक आ गए।वे बुरी तरह घायल हो गए थे। भीड ने उनकी दोनो गडियों में आग लगा दी। 

मनावर पुलिस को सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गई,बडी मुश्किल से छह घायल किसानों को भीड से बचाकर उन्हे मनावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।एक गंभीर रूपसे घायल गणेश पिता मनोज उम्र चालीस,निवासी शिवपुरखेडी को बडवानी रेफर किया गया,जहां उसने दम तोड दिया।अन्य घायलों में जगदीश राधेशाम शर्मा,नरेन्द्र सुंदरलाल,विनोद तुलसीराम मुकाती,रवि शंकरलाल पटेल,जगदीश पुनमचंद शामिल है।क्षेत्र में भीड की हिंसा का शिकार होने की यह पहली घटनाहै,जिसमें भीड के लोगो ने निरपराध किसानों के साथ जानवरों से भी बदतर मारपीट की। टीआई युवराजसिंह चौहान ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुच कर  मारपीट करने वालो की तलाश शुरू कर दी है।

देखें मनावर लिंचिंग का वीडियो

वीडियो विचलित कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100