तीन चरणों मे मिलेगी लॉकडाउन में छूट
नई दिल्ली। लॉकडाउन-4.0 के बाद अब केंद्र सरकार देश में अनलॉक-1 लेकर आई है। तीन चरणों में इसमें लॉकडाउन में बंद किए गए कार्य खोले जाएंगे।
केंद्र सरकार द्वारा जारी यह अनलॉक-1 के पहले चरण में 8 जून के बाद धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट आदि खुल सकेंगे।
दूसरे फेज में जुलाई से स्कूल, कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों को खोला जा सकेगा। इसके लिए सम्बंधित राज्य सरकार और मंत्रालय की सहमति से निर्णय लिया जाएगा।
तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ान, मेट्रो, जिम, स्विमिंग पूल आदि के बारे में निर्णय बाद में परिस्थितियों के मुताबिक लिया जाएगा।
राज्यों को स्वतंत्रता होगी कि वे केंद्र की गाइडलाइंस के आधार पर अपना निर्णय ले सकेंगे।