1/6
मोनालिसा की इन तस्वीरों से नहीं हटेंगी आपकी नजरें
भोजपुरी सिज़लर और टीवी सीरियल नज़र में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली मोनालिसा (Monalisa) उर्फ अंतरा बिस्वास यूं तो अक्सर अपनी हॉट एंड स्टाइलिश तस्वीरों से फैंस को फैशन गोल्स देती रहती हैं। लेकिन इस बार अभिनेत्री अपनी साड़ी वाली तस्वीरों से सोशल मीडिया की गर्मी बढ़ा रही हैं। जी हां, मोनालिसा की साड़ी में कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो कमाल की नजर आ रही हैं।
2/6
वाइट एंड पिंक साड़ी
अपने पारंपरिक लुक को पूरा करने के लिए इस बार मोनालिसा ने पिंक ब्लाउज के साथ एक सिंपल सफेद साड़ी को चुना है। सटल मेकअप लाला बिंदी और खुले बाल उनके इस लुक में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे।
3/6
ब्लू साड़ी
मोनालिसा ने ब्लू सीक्विन साड़ी के साथ हैवी गोल्डन वर्क वाला ब्लाउज जिस अंदाज में कैरी किया है, वो वाकई उनके स्टाइल का परचम लहरा रहा है। ड्रामैटिक मेकअप के साथ ब्लू चूड़ियों और ड्रॉप डाउन ईयररिंग्स उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
4/6
फ्लोरल साड़ी
रेड एंड ब्लैक फ्लोरल शिमरी साड़ी में मोनालिसा की खूबसूरती देखते ही बन रही है। मिनिमल मेकअप के साथ रेड लिप्स, सिल्वर डैंगलर्स और मेसी हेयर्स उनके इस लुक को पूरा कर रहे हैं।
5/6
पर्पल साड़ी
मोनालिसा इस बात को अच्छे से जानती हैं कि उन्हें कैसे साड़ी को कैरी करना है। स्लीव्सलेस बोट नेक ब्लाउज के साथ पर्पल शिफॉन साड़ी उनके इस लुक को ग्लैमरस बनाने में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रही। मिनिमल मेकअप के साथ सॉफ्ट कर्ल्स उनके इस लुक में जान डाल रहे हैं।
6/6
बंगाली साड़ी
मोनालिसा बंगाली लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। गोल्ड कढ़ाई के साथ लाल और सफेद साड़ी में उनका ये लुक एकदम कमाल का है। मिनिमल मेकअप के साथ गोल्ड ज्वैलरी से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। यही नहीं, डार्क रेड लिपस्टिक और स्मोकी आईज और चमोली फूलों से बना गजरा उनके बालों की शोभा बढ़ा रहा है।
Source link