आज मिले 31 नए मरीज, 102 ठीक भी हुए
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में कोरोना वायरस पहुंच गया है। 6 जिले ऐसे हैं,जहां 100 से ज्यादा मरीज हैं। इनमें कोरबा में सबसे ज्यादा 249 कोविड केस सामने आए हैं।
राज्य कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 31 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बलौदाबाजार में 12, कोरबा 5, दुर्ग 4, राजनांदगांव और नारायणपुर 2-2, रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद और बालोद में 1-1 मरीज की पहचान हुई है।
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 249 कोरोना पॉजिटिव कोरबा जिले में मिले हैं। बलौदाबाजार 172, बिलासपुर 168, रायपुर 152, जांजगीर-चाँपा 140 और मुंगेली में 116 पॉजिटिव अब तक मिले हैं।
राज्य में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की सँख्या 1784 है। अभी 841 एक्टिव मरीज हैं। मंगलवार को 102 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए। इन्हें मिला कर अब तक 934 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक 9 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।
यह भी देखें : आइसोलेशन रेल कोच में क्वारेन्टीन होंगे दिल्ली के मरीज