भिण्ड में नहीं रुक रहीं आपराधिक घटनाएं,हथियारों की दम पर फायरिंग कर ज्वेलर्स व्यापारी से 50 लाख रुपए से अधिक की लूट,देर शाम की घटना,ज्वेलर्स व्यापारियों में आक्रोश, लुटेरे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद।एंकर-भिण्ड के हनुमान बजरिया स्तिथ पुराना सर्राफा इलाके में ज्वेलर्स व्यवसायी आनंद ज्वेलर्स की दुकान पर देर शाम बाईक सवार हथियार बंद तीन बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर फायरिंग करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया, व्यापारी द्वारा 50 से 60 लाख रुपए की लूट की बात बताई गई है।
घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए,पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव सहित तमाम अधिकरी मौके पर पहुँचे और मामले की बारीकी से जाँच कर रहे है वहीं भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने भी मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा की,घटना के बाद ज्वेलर्स व्यापारियों में आक्रोश है,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सीसीटीवी का डीवीआर जप्त कर थाने ले गई,सीसीटीवी में आरोपियों के फोटो कैद हो गए है,लुटेरो द्वारा फायर करते हुए फरार हो गए।
बाईट-आनंद ज्वेलर्स-व्यापारी।