मुरैना के रिठौरा थाना पुलिस ने घटना के अंजाम देने के मामले में चोरी का खुलासा किया है और पूरा माल बरामद कर 2 चोरों को किया गिरफतार.बता दें कि जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़वारी के फरियादी भानु बाल्मिक के घर से इस चोरी की घटना को अंजाम चोरों के द्वारा दिया गया जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन मोड में नजर आई और मात्र 12 घंटे के अंदर मुरैना पुलिस ने इस चोरी में चुराए गए माल को जप्त कर लिया और 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज से करीब 10 दिन पहले भानु बालमिक ने अपनी 6 बीघा जमीन बेची थी जिसके रुपए फरियादी ने अपनी अलमारी के पीछे बैग में रख दिए जिसके बाद चोरों ने दरमियानी रात को फरियादी के घर घुसकर अलमारी के पीछे रखे रुपए से भरे बैग को चुरा ले गए जिसके बाद रिठौरा कलां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में चोरी की घटना को जल्दी से ट्रेस करने के लिए रिठौरा थाना को निर्देशित किया जिसके बाद एसडीओपी बानमौर आदर्श शुक्ला और थाना प्रभारी रिठौरा कलां ने एक थाना स्तर पर टीम का गठन किया और चोरों की तलाश तुरंत शुरू कर दी जिसके बाद इस घटना से जुड़े संदेहियों से पूछताछ पुलिस ने शुरू की तो पता चला कि पुत्रवधु के दूर के रिश्तेदार के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस ने चोरी किया पूरा माल बरामद कर लिया है और 2 लोगों को पकड़ किया है.इस घटना को ट्रेस करने के लिए मुरैना पुलिस, मुरैना साइबर सेल, सक्रिय जनता का अहम रोल रहा है.।
वाइट अरविंद सिंह ठाकुर एएसपी मुरैना