मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला इंस्टाग्राम पर युवक से प्यार कर दो बच्चों को साथ लेकर भाग गई। पति पत्नी और बच्चों की तलाश में दर-दर भटक रहा है।Instagram Love Story: मध्य प्रदेश के सागर जिले में सोशल मीडिया के चक्कर में एक परिवार बिखर गया। एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती की और प्रसिद्धि पाने के लालच में अपने दो छोटे बच्चों को लेकर घर छोड़कर भाग गई। अब उसका पति दर-दर भटक रहा है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है।पति की दर्दभरी दास्तानबांदरी क्षेत्र में रहने वाला युवक किराने की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।
13 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी अपने जीजा के घर बरोदिया कलां जाने के लिए निकली थी। वहां पहुंचने के बाद उसने अमझरा जाने की बात कही और फिर वापस नहीं लौटी। रात करीब 10 बजे उसने अपने पति को फोन कर बताया कि वह बीना रेलवे स्टेशन पर है, लेकिन जब पति स्टेशन पहुंचा तो वहां पत्नी नहीं मिली। परेशान पति ने बरोदिया पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।इंस्टाग्राम बना बर्बादी की वजहपीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम चलाती थी, जहां उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई। जब पति ने उसे रंगे हाथों पकड़ा, तो उसने दावा किया कि वह अपने भाई से बात कर रही थी। लेकिन धीरे-धीरे पत्नी देर रात तक फोन पर बातें करने लगी और पति के टोकने पर धमकी देने लगी कि वह घर छोड़कर चली जाएगी।इंस्टाग्राम लव और लालच का खेलमहिला को इंस्टाग्राम पर युवक ने लाखों रुपये कमाने का लालच दिया, जिससे वह प्रभावित हो गई।
इसके बाद युवक ने खुद को ग्वालियर डीएसपी बताकर पति को धमकाया कि अगर उसने पत्नी को कुछ कहा तो उसे जेल भिजवा देगा। डर के मारे पति कुछ नहीं कर सका और एक दिन पत्नी दो बच्चों को लेकर फरार हो गई।सोशल मीडिया का अंधेरा सचचौकी प्रभारी देवेंद्र झरिया ने बताया कि महिला और बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की जा रही है। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।