भोपाल: मध्य प्रदेश में दीपिका पादुकोण की मूवी ”छपाक” की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हे. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मूवी को राज्य में टेक्स फ्री कर दिया है. इसी के साथ इस पर बहस शुरू हो गई है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि दीपिका की मूवी ”छपाक” एसिड पीड़ितों पर आधारित है इसलिए उसे टेक्स फ्री किया गया है.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि ”छपाक” मूवी को किसी राजनीति से जोड़ने की जरूरत नहीं है. वहीं मध्य प्रदेश में इस मूवी को दिखाने के लिए कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई आगे आया है. इस संगठन से जुड़े विवेक त्रिपाठी ने बताया, ” हमारा विरोध शिक्षा संस्थानों में होने वाली हिंसा को लेकर है. एक बड़ी अभिनेत्री जेएनयू चली गयी तो उसकी मूवी का विरोध किया जा रहा है. ये गलत है. इसलिए हम इस मूवी का विरोध नहीं सपोर्ट कर रहे हैं.”