मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह की एक चिट्ठी राज्य मंत्रालय में हलचल मचा रही है। डीजीपी ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम डिपार्टमेंट को राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता पर कार्रवाई करने के लिए लिखा है।
सूत्रों के अनुसार डीजीपी ने अपने पत्र में कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा CAA के समर्थन में 19 जनवरी को हुए प्रदर्शन के समय एएसआई नरेश शर्मा को थप्पड़ मारने के आरोप को जांच में सही पाए जाने की जानकारी दी है। कलेक्टर ने इस मौके पर बीजेपी नेताओं और एक पटवारी को भी थप्पड़ मारे थे। पूर्व विधायक से भी दुर्व्यवहार के आरोप उन पर लगे थे।
डीजीपी के पत्र के बाद अब एमपी में आईएएस और आईपीएस एसोसिएशन के मतभेद उजागर हो रहे हैं। IAS association राजगढ़ घटना के बाद कलेक्टर के समर्थन में खड़ी हो गई थी। अब IPS association पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की मंशा जता रही है।