भोपाल। मध्य प्रदेश में जबरिया नसबंदी कराने के आदेश के बाद सरकार की छीछालेदर होती देख प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने महाशिवरात्रि की छुट्टी होते हुए भी नसंबदी का आदेश वापिस ले लिया। आप को बता दे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक आदेश जारी किया था जिस में नसबंदी में असंतोष जनक प्रगति को देखते हुए कर्मचारियों की तनख्वाह काटने का आदेश जारी किया गया था जिसे सरकार ने वापिस ले लिया है।
MP government on backfoot in men’s sterilization case, order withdrawn- पुरुषों की नसबंदी मामले में एमपी सरकार बैकफुट पर, आदेश वापस लिया
