भोपाल। मध्य प्रदेश में अब रोजी-रोटी का तलाश में गांव से शहर आने वाले गरीबों को रहने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। आसान शर्तों में पथ विक्रेताओं को घर दिये जाएंगे। इसके लिए अर्बन डेवलपमेंट कंपनी प्लान बनाकर सरकार को देगी। वहीं, किसी भी शहरी पथ विक्रेता और हाथ ठेला चालकों, रेहड़ी पटरी वालों के हाथठेला जब्त नहीं किया जाएगा। रोज होने वाली पैसों की वसूली भी तत्काल बंद की जाएगी। स्ट्रीट वेंडर को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उक्त घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को की। वे मुख्यमंत्री निवास में शहरी पथ विक्रेता एवं हाथ ठेला चालकों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पथ विक्रेताओं को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है, लेकिन अब हमारी भाजपा सरकार उनकी सभी समस्याओं को समाप्त कर देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिन पथ विक्रेताओं के पास हाथठेला नहीं है, उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी में हाथ ठेला सरकार द्वारा दिया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग सब्सिडी पर हाथठेला उपलब्ध कराएगा। पथ विक्रेताओं को हर सुविधा का लाभ मिले इसके लिए नगर निगम और नगर पंचायतों में उन्हें एक बार रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। यहां से परिचय पत्र मिलेगा। इसके बाद पथ विक्रेताओं से न ही कोई वसूली की जाएगी, न ही उनका हाथठेला जब्त किया जाएगा।