Monday, February 24, 2025
HomeBreaking NewsMP VidhanSabha : राज्यपाल बोले— विकास पथ पर बढ़ रहा मध्य प्रदेश,...

MP VidhanSabha : राज्यपाल बोले— विकास पथ पर बढ़ रहा मध्य प्रदेश, 1 को आएगा बजट

MP Budget 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का ​बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सदन में अपना अभिभाषण दिया। राजनीतिक गहमा—गहमी के बीच विधानसभा की कार्रवाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। आपको बता दें कि 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार पहली बार ई—बजट यानि पेपर लेस बजट लेकर आ रही है। सभी विधायकों को विधानसभा की ओर से इसके लिए टैबलेट दिए जाएंगे, जिसमें वे बजट को पढ़ सकेंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा- ई-बजट के लिए विधायकों को टैबलेट दे रहे हैं, प्रदेश का यह नवाचार है। उधर, ई—बजट का विरोध भी तेज हो गया है, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

राज्यपाल का अभिभाषण

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अपने अभिभाषण में कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश भी उनके कदम से कदम मिलाकर मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव योगदान दे रहा है। प्रदेश को जी-20 की 8 बैठकों की मेजबानी मिलने से मध्य प्रदेश की छवि दुनिया में उज्ज्वल हुई। इसके साथ ही राज्यपाल ने सरकार की कई घोषणाओं को भी गिनाया।

सरकार देगी प्रशिक्षण

वहीं विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि टेबलेट चलाने के लिए बकायदा प्रशिक्षण दिया जायेगा। सचिवालय इसके लिए ट्रेनिंग का सत्र संचालित करेगा। ताकि सभी विधायक पेपर लेस बजट को आसानी से पढ़ सकेंगे।

डिजिटल विरोधी कांग्रेस का बयान

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि डिजिटल बजट देना तानाशाही है। मैं विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि डिजिटल बजट न लाया जाये। उन्होंने तर्क दिया कि राज्य में एससी/एसटी, गरीब, पिछड़े तबके के विधायक हैं। वे पूरी तरह से डिजिटल की जानकारी नहीं रख पाते हैं।

गैती का विरोध हल से

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन के बाहर का नजारा नाटकीय घटनाओं से भरा हुआ दिखां कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा में हल लेकर पहुंचे। पुलिस के रोकने पर उन्होंने हल को महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास रख दिया। जीतू ने मीडिया से कहा कि शिवराज सिंह जी गैती लेकर हेलीकॉप्टर में चल सकते हैं, तो क्या हम किसानों का हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते। गौरतलब है कि रविवार को झाबुआ के हलमा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान जब हेलीकॉप्टर से उतरे तो उनके कंधे पर गैती रखी हुई थी, उन्होंने उसी गैती से श्र​मदान ​भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k