भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की नाराजगी के बाद MP PSC ने राज्य सेवा 2019 प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए पांच प्रश्न डिलीट कर दिए हैं।
परीक्षा के द्वितीय प्रश्नपत्र के सभी चार सेट से इनका विलोपन कर दिया गया है। इन प्रश्नों को हटाने के बाद 100 सवालों वाला यह प्रश्नपत्र 95 सवाल का रह गया है। इस प्रश्नपत्र में उत्तीर्ण होना ही अनिवार्य है, मेरिट में इस प्रश्नपत्र में मिले अंक शामिल नहीं किए जाते। इन सवालों में प्रदेश की भील जनजाति को आलसी और अपराधी प्रवृत्ति का बताया गया था। विपक्षी दल बीजेपी के साथ सरकार के मंत्रियों ने भी इन सवालों को लेकर पीएससी बोर्ड को निशाने पर लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो बोर्ड की सचिव को हटाने और प्रश्नपत्र तैयार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी। पीएससी बोर्ड ने आज विज्ञप्ति जारी कर विवादित प्रश्नों के विलोपन की जानकारी दी है।