कहीं बज रही खेतों में थाली तो कहीं हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल
भोपाल। पाकिस्तान से आया टिड्डी दल अब मध्यप्रदेश के कई जिलों में कहर मचा रहा है। टिड्डी को भगाने तरह तरह के उपाय हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस की डायल 100 सायरन बजा कर टिड्डी भगा रही है।
राजस्थान होकर मध्यप्रदेश तक पहुंचे टिड्डी दल अब तक नीमच, उज्जैन, शाजापुर, हरदा, टीकमगढ़ आदि जिलों में किसानों की परेशानी का सबब बन गए हैं। कई दलों में बंट चुकी टिड्डियों की फौज फसलें चट कर रही है। उन्हें भगाने कहीं ताली और थाली बज रही है। कहीं फायर ब्रिगेड से दवा का छिड़काव किया जा रहा है तो कहीं ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद लेने की बात हो रही है।
सबसे रोचक मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर का सामने आया है। यहां पुलिस की डायल 100 गाड़ी टिड्डी भगाती वीडियो में कैद हुई। ये वाहन जहां भी पहुंचा टिड्डी भागने लगीं।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी टिड्डी भगाने हर संभव उपाय करने की बात कही है। मौसम में नमी के कारण इनके प्रजनन और आबादी विस्तार की भी आशंका जताई जा रही है। इस बीच राजस्थान से लेकर हर कहीं खेतों में टिड्डी भगाते लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
पश्चिमी राजस्थान से हृदयविदारक तस्वीरें आ रहीं हैं।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 10, 2020
टिड्डी दल के हमले के सामने किसान किस तरह लाचार हैं, कैसे पूरा परिवार थाली बजा कर उसे भगाने की कोशिश कर रहा है लेकिन टिड्डी दल फ़सल चट कर जाता है।
किसानों के हित की बात कर राज्य में सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार क्या कर रही है? pic.twitter.com/0MPw1fUlWN
वहीं कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन में टिड्डी खाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं। बता दें कि कोविड-19 बीमारी के आने के साथ चीन में चमगादड़ खाने के वीडियो भी वायरल हुए थे।
https://t.co/4vm25xaN2O
— Indnews99 (@indnews99) May 30, 2020
टिड्डी Cooking & Eat for China Viral Video pic.twitter.com/ZhgXXoCeE9