इंदौर कर्मचारी चयन मंडल स्वास्थ भर्ती परीक्षा में पकड़ाया मुन्ना भाई मुरेना के रहने वाले पवन रावत की जगह सीकर राजस्थान के रहने वाला राहुल पकड़ाया एमबी खालसा कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर दूसरे सत्र के दौरान पकड़ाया युवक परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक आयरिस का मिलान नहीं हुआ फर्जी युवक के एक अंघूठे का मिलाना पाया गया बाकि 9 उंगलियों का मिलान नहीं मिले जिसके बाद कलेक्टर को जानकारी दी गई जिसक बाद फ़्लाइंग स्क्वार्ड के चरणजीत हुड्डा और अन्य अधिकारियो ने पूछताछ की तो सही से जवाब नहीं दे पाया युवक पूछताछ करने पर जानकारी नहीं सही होने पर फ़र्ज़ी परीक्षार्थी के ख़िलाफ़ छत्रीपुरा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।