खंडवा। युवक ने महादेवगढ़ में विधि विधान से सनातन धर्म अपनाया,एंकर…खंडवा में आज एक और मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म में वापसी की । शेख अनवर आज राधेश्याम बन गया।खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में उसने पूरे विधि विधान के साथ सनातन धर्म अपनाया । दो महीने पहले भी तीन अन्य युवकों ने सनातन धर्म में वापसी की थी। महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि जिन लोगों को इस बात का एहसास हो रहा है कि उनके पूर्वज हिंदू थे वह सनातन धर्म में वापसी कर रहे हैं हम ऐसे लोगों को पूरे विधि विधान के साथ सनातन में स्वागत कर रहे हैं। अनवर से राधेश्याम बने युवक ने कहा कि वह बचपन से ही सनातन धर्म से प्रभावित था उसे आज मौका मिला और उसने अपने घर वापसी की है।
शेख अनवर खंडवा के माता चौक क्षेत्र का रहने वाला है ऑटो डील का काम करता है। उनका कहना है कि वह सनातन धर्म के तीज त्योहार से काफी प्रभावित था बचपन से ही उसके मन में सनातन के प्रति श्रद्धा थी वह पिछले एक वर्ष से सनातन धर्म में आने की सोच रहा था आज उसे मौका मिला।
बाइट, शेख अनवर जो राधेश्याम बना है।