भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 19 जनवरी को हो सकता है। इस चुनाव में सत्ताधारी दल के कार्यकारी अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा को अमित शाह की जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है। नड्डा के इस निर्वाचन से पहले राज्य इकाइयों के चुनाव होंगे और मध्यप्रदेश के वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का दोबारा अध्यक्ष बनना भी तय माना जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह कल 12 जनवरी को राकेश के गृह जिले जबलपुर में CAA और NRC को लेकर चल रहे भ्रम को दूर करने के लिए जनता से संवाद करेंगे। शाह के दौरे के बाद संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। शाह के इस दौरे से ही राकेश की दावेदारी को मजबूती मिली है।