Saturday, December 21, 2024
HomeBreaking Newsनागदा को जिला बनाएंगे, उज्जैन पहुंचेगा नर्मदा जल, नागदा-खाचरौद विधानसभा को दी...

नागदा को जिला बनाएंगे, उज्जैन पहुंचेगा नर्मदा जल, नागदा-खाचरौद विधानसभा को दी 216.14 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

  • विकास पर्व के दौरान उज्जैन जिले के नागदा पहुंचे ​सीएम शिवराज

भोपाल/ उज्जैन। उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाले नागदा को जिला बनाया जाएगा, उज्जैन शहर में नर्मदा जल लाया जाएगा। उन्हेल को तहसील बनाया जाएगा, यहां पर सीएम राइज स्कूल भी खोला जाएगा। उक्त घोषणाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागदा में कीं। वे यहां पर कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने पहुंचे थे। सीएम शिवराज ने यहां पर जनदर्शन यात्रा भी की। नागदा-खाचरौद विधानसभा में 216.14 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री का रोड शो पुराने बस स्टैंड से होते हुए जवाहर मार्ग, एमजी रोड, चंबल-सागर मार्ग होकर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां पर सीएम ने सभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने जनता से पूछा कि कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि मामा खजाना लुटा रहा है। आप बताइए कि मैं सीएम नहीं होता, तो कांग्रेस देती क्या? सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं का आत्मसम्मान लौटाया है। कांग्रेस कहती है कि ये दुबला-पतला डेढ़ हड्‌डी का, पता नहीं कहां से योजना ले आता है। कांग्रेस ने बेटियों को धोखा दिया है। बताइए कि उज्जैन में नर्मदा का पानी कांग्रेस ला सकती थी क्या?

कांग्रेस ने गड्ढे ही गड्ढे दिये थे

भूतपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि उनके राज में सड़कों में गड्‌ढे या गड्‌ढों में सड़क थी, पता ही नहीं चलता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं लाड़ली बहना योजना के पैसे 1,000 से बढ़ाकर 3,000 कर दूंगा। लाड़ली बहना योजना में 15,000 करोड़ रुपये हर साल बहनों को दिये जाएंगे।

हर खेत तक पहुंचेगा पानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों के खेत तक पानी भाजपा की सरकार ने पहुंचाया। मैं 65,00,000 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करूंगा। कांग्रेस के राज में सड़कों और बिजली की व्यवस्था खराब थी। आज 28,000 मेगावाट बिजली बनाकर म.प्र. की जनता को भाजपा की सरकार ने दिया। पानी, बिजली, सड़क, खेती, उद्योग, गरीबों की सेवा, निशुल्क राशन, रसोई गैस कनेक्शन भाजपा की सरकार ने दिया।

कमल नाथ बेरोजगारी बढ़ा रहे थे, हम काम सिखा रहे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कमल नाथ पर सवाल करते हुए कहा कि कमल नाथ ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन दिया नहीं। हम बेरोजगारी भत्ता नहीं,काम सीखने के पैसे देंगे। यह योजना शुरू हो चुकी है।

प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता से घबराया विपक्ष

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मोदी जी दुनिया भर के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बन गए, तो सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। इन दलों ने बेइमानी की, भ्रष्टाचार किया, ये गठबंधन नहीं ऐसे लोग मोदी जी का मुकाबला नहीं कर सकते।

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों को 16-18% ब्याज पर कर्जा मिलता था, हमारी भाजपा की सरकार ने पहले 7% किया, फिर 5%, 3% फिर किया 1% और अब 0% कर दिया है। दुनिया में कहीं नहीं केवल मध्यप्रदेश में किसान को 0% ब्याज पर कर्जा मिलता है।

किसानों का कर्ज नहीं किया माफ


मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो इन्होंने कहा था कि 10 दिन में कर्जा माफ करेंगे, लेकिन नहीं किया। इसलिए जनता ने बाद में मुख्यमंत्री को ही बदल दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि झूठ बोलने वाली कांग्रेस और कमल नाथ की झूठी घोषणा के कारण किसान के सर पर ब्याज की गठरी चढ़ गई थी। किसानों के सिर पर बोझ न आए इसलिए वह 2200 करोड़ का ब्याज मैंने भरा ताकि किसानों को ब्याज मुक्त कर सकूं।

एक लाख पदों पर कर रहे हैं भर्ती


सीएम शिवराज ने कहा कि अभी 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरियों में भर्ती जारी है। 55000 पदों पर पूरी हो चुकी है और बाकी अभी पुलिस की भर्ती के आवेदन भर दिए गए हैं। बताओ, जितनी भर्तियां मामा कर रहा है कांग्रेस ने कभी की थी क्या? कमल नाथ ने कहा था कि बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन किसी को दिया नहीं।

कांग्रेस ने आदिवासियों के पैसे छीने

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बैगा, भारिया, सहरिया जनजाति की बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये देती थी, यह योजना भी कमल नाथ ने सीएम बनते ही बंद कर दी थी। कांग्रेस ने जनजाति की बहनों के 1000 रुपये छीन लिये थे।

युवाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रही सरकार

सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत युवाओं को बैंकों से लोन दिलाएंगे, लोन की गारंटी भाजपा सरकार लेगी। सीखो-कमाओ योजना में 12वीं, आईटीआई या ग्रेजुएशन वाले छात्रों को काम सीखने के साथ ही 8,000 मिलेंगे। 12वीं में जो बेटा-बेटी अच्छे अंक लाए हैं, एक बेटा और एक बेटी को स्कूटी दिया जाएंगा। 5वीं पास करके 6वीं में जाने वाले छात्रों को साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपये खाते में डाले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100