प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में रची जा रही विकास की मिसाल : शिवराज सिंह चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल से नई दिल्ली को जोड़ने वाली नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में हुए भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत इंदौर में राम नवमी के अवसर पर हुए हादसे से की। उन्होंने कहा- इंदौर मंदिर में रामनवमी को जो हादसा हुआ, मैं उसके प्रति अपना दुख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा। यह ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर के आएगी।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आयोजन जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर हो रहा है, उसका लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आप सबने मुझे दिया था। आज मुझे यही से दिल्ली के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का अवसर दिया है। इस आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं, नई परंपराएं बन रही हैं। आज का कार्यक्रम इसी का एक उत्तम उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे के इतिहास में बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर इतने कम अंतराल में किसी प्रधानमंत्री का दोबारा आना हुआ हो।
पहले सरकारें तुष्टीकरण करती थी, अब संतुष्टिकरण हो रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला। मोदी ने कहा- इक्कीसवी सदी का भारत अब नई सोच, नई एप्रोच के साथ काम कर रहा है। पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही इतना व्यस्त रहीं कि देशवासियों के संतुष्टीकरण पर उनका ध्यान ही नहीं गया। वे वोटों के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देशवासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान ज़रूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है। लेकिन आप देखिए, एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है।
कांग्रेस के परिवारवाद पर किया कटाक्ष
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे देश के एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानते रहे। देश के गरीब, मध्यम परिवार को उन्होंने अपने ही हाल पर छोड़ दिया था। हमारी भारतीय रेल, सामान्य भारतीय परिवार की सवारी है। क्या इसे समय के साथ आधुनिक नहीं किया जाना था। आजादी के बाद उन्हें बना-बनाया रेलवे नेटवर्क मिला था, अगर तब की सरकारें चाहती तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए, रेलवे के विकास को ही बलि चढ़ा दिया गया। हाल तो यह था कि आजादी के दशकों बाद भी हमारे नॉर्थ-ईस्ट के राज्य रेलवे से नहीं जुड़े थे।
हम रेलवे का कायाकल्प कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- वर्ष 2014 में आपने जब मुझे सेवा का मौका दिया, तो मैंने तय किया कि अब ऐसा नहीं होगा, रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा। बीते 9 वर्षों में हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क कैसे बने। साल 2014 से पहले भारतीय रेल को लेकर क्या क्या खबरें आती थीं, इतने बड़े नेटवर्क में हजारों मानव रहित फाटक थे, कई ह्रदयविदारक घटनाएं होती थीं, आज उनसे मुक्ति मिली है। आज भारतीय रेल बहुत अधिक सुऱक्षित रही है, मेड इन इंडिया कवच प्रणाली का विस्तार किया जा रहा है। अगर किसी यात्री को शिकायत होती है तो तुरंत कार्रवाई की जाती है। ऐसी व्यवस्था का लाभ सबसे अधिक बहनों-बेटियों को हुआ। पहले साफ-सफाई की शिकायतें भी आती थीं, ट्रेनें लेट भी चलती थी. आज साफ-सफाई और लेट ट्रेन की शिकायत भी कम हुई हैं। पहले टिकटों की कालाबाजारी की खबरें सामान्य बात थीं, हमने टेक्नॉलॉजी का उपयोग पर इस पर रोक लगाई है। वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के तहत जिस क्षेत्र में वह स्टेशन है, वहां के प्रसिद्ध कपड़े, पेटिंग, हस्तशिल्प यात्री स्टेशन पर ही खरीद सकते हैं, इसके 600 आउटलेट बनाए गयें हैं, 1 लाख से अधिक यात्री खरीददारी कर चुके हैं।भारतीय रेल सुविधाओं की पर्याय बन गई है, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीरण किया है, 6000 स्टेशनों पर वाय-फाई की सुविधा दी जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस तो युवा पीड़ी में सुपरहिट हो चुकी है, इसकी ट्रेनें फुल जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल के बजट में रेलवे को रिकॉर्ड धन राशि दी गई है, एक समय था जब रेलवे की बात होती था तो घाटे की बात होती थी, बीते 9 वर्षों में हमारा प्रयास है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क बने। आज रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है। देश के 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है।
मध्यप्रदेश को दिया गया बड़ा बजट
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए भी इस बार 13 हजार करोड़ से अधिक का रेलवे का बजट आवंटित किया गया है। जबकि 2014 से पहले मध्यप्रदेश के लिए हर वर्ष औसतन 600 करोड़ का बजट होता था। कहां 600 और कहां आज 13 हजार करोड़ का बजट। जिन 11 राज्यों में शत प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है, उसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है।
विकास की नई गाथा लिख रहा मध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि खेती हो या उद्योग हो आज एमपी का सामर्थ्य भारत के सामर्थ्य को ताकत दे रहा है। मुझे खुशी है, मध्य प्रदेश आज पुराने दिनों को पीछे छोड़ चुका हेै। अब मध्य प्रदेश निरन्तर विकास की नई गाथा लिख रहा है। खेती हो या फिर उद्योग आज एमपी का सामर्थ्य भारत के सामर्थ्य को विस्तार दे रहा हैं। उनमें से अधिकतर में एमपी का प्रदर्शन प्रशंसनीय है।आज एमपी गरीबों के घर बनाने में अग्रणी राज्यों में है, हर घर जल पहुंचाने के लिए भी मध्य प्रदेश अच्छा काम कर रहा है। गेहूँ सहित अनेक फसलों के उत्पादन में भी हमारे मध्य प्रदेश के किसान नये रिकार्ड बना रहें हैं। उद्योगों के मामले में भी राज्य निरन्तर नये कीर्तिमानों की तरफ बढ़ रहा है। हमें विकसित भारत में मध्यप्रदेश की भूमिका को और आगे बढ़ाना है।
हमारी छवि धूमिल करना चाहते हैं कुछ लोग
हमारे देश में कुछ लोग हैं, जो 2014 के बाद से ही यह ठान कर बैठें हैं, उन्होंने संकल्प घोषित किया है, हम मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे, इसके लिए इन लोगों ने भांतिं-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है, इनका साथ देने के लिए कुछ देश के भीतर हैं, कुछ बाहर से काम कर रहे हैं। ये लोग मोदी की इमेज को धूमिल करने में लगे हैं। भारत के गरीब, पिछड़े, दलित मोदी का सुऱक्षा कवच बना हुआ है। इसलिए ये लोग बौखला गये हैं, ये नये नये पैंतरे अपना रहे हैं। अब इन्होंने एक और संकल्प ले लिया है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इनके संकल्प के बीच देश वासियों को देश के विकास पर ध्यान देना है।
मोदी जी के विजन से बदली रेलवे की सूरत : शिवराज सिंह चौहान
ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश के सौभाग्य से सूर्य का फिर से उदय हुआ है, आज फिर से नरेन्द्र मोदी जी पधारे हैं। सीएम शिवराज ने कहा- पिछली सरकारों में जो गंदे और बदबूदार रेलवे स्टेशन होते थे, उन्हें शानदार स्टेशनों में बदल दे, उन्हें मोदी विजन कहते हैं। जब मोदी जी पहले आये थे हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किया गया था, ये वर्ल्ड क्लास स्टेशन बना है। प्रधानमंत्री जी इस बार फिर इस बार फिर वंदे भार ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। इस ट्रेन के माध्यम से हम भोपाल से दिल्ली कम समय में पहुंच सकेंगे।
कांग्रेस ने विदेशी तंत्र दिया था, मोदी जी ने देसी मंत्र दिया
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक कांग्रेस की सरकार थी, जिसने विदेशी तंत्र दिया था। हमारे मोदी जी ने स्वदेशी मंत्र दिया है। भारत स्वदेशी है।
मोदी जी ने देश ही नहीं, मध्यप्रदेश को भी बदला है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सेना ने एक मेला लगाया है, उसमें टैंक स्वदेशी, युद्धपोत स्वदेशी, सभी हथियार स्वदेशी हैं। यह सब मोदी जी के विजन के कारण ही संभव हो पाया है। मोदी जी ने देश ही नहीं मध्य प्रदेश को भी बदला है। मध्यप्रदेश में चार लाख किमी सड़कें बनी हैं।सिंचाई क्षमताओं का विस्तार हुआ है। 58 लाख गरीबों मकान, 82 लाख को गैस कनेक्शन, 80 लाख किसानों को सम्मान निधि, 1 करोड़ 15 लाख को राशन, 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड औऱ 25 लाख से अधिक का इलाज, यह सब मोदी विजन का ही उदाहरण है।
नई आबकारी नीति के लिए भी याद किया जाएगा यह दिन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन एक और बात के लिए याद किया जाएगा। मोदी जी का ही विजन है कि धीरे धीरे नशे को खत्म करो।आज से मध्यप्रदेश में सारे दारू के अहाते बंद हो गये हैं।
ट्रेन से बढ़ेगा पर्यटन, लोगों को मिलेगा रोजगार
वंदे भारत एक्सप्रेस से बहुत कम समय में ही नई दिल्ली से भोपाल का सफर किया जा सकेगा। भोपाल आने वाली यह ट्रेन तो पर्यटन में सबसे ज्यादा मदद करेगी। इससे सांची स्तूप, भीमबेटिका, भोजपुर और उदयगिरी गुफा जैसे पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। पर्यटन बढ़ने से रोजगार के अनेक अवसर बढ़ेगी और लोगों की आय भी बढ़ेगी।
Time Table : कब चलेगी ट्रेन
यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक हफ्ते में 6 दिन चलेगी। शनिवार को यह नहीं चलेगी। ये ट्रैन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजे रवाना होगी। दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। इसी तरह नई दिल्ली से दोपहर बाद 2:45 बजे रवाना होगी और रात 10 बजकर 35 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी। दिल्ली से भोपाल की दूरी 708 किमी को ये ट्रेन 7.45 घंटे में पूरा करेगी।
कितना होगा किराया
भोपाल से दिल्ली के बीच चेयर कार का किराया 1580 रुपये है। वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर के लिए 2590 रुपये देने होंगे।