Friday, October 18, 2024
HomeBreaking Newsनरेंद्र सिंह तोमर बने विधानसभा के 19 वे अध्यक्ष

नरेंद्र सिंह तोमर बने विधानसभा के 19 वे अध्यक्ष

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में मुरैना जिले की दिमनी से विधायक चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर ने आज विधानसभा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया। नरेंद्र सिंह तोमर 16 वीं विधानसभा के 19 वे अध्यक्ष बनाए गए हैं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दी बधाई और शुभकामनाएं।
शुभकामनाएं देते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने विधानसभा पटल पर कहा मा. नरेंद्र सिंह तोमर जी का व्यक्तित्व मध्यप्रदेश की राजनीति में विशेष है। हर दल और हर व्यक्ति उनके व्यक्तित्व से प्रभावित है। तोमर जी के लंबे राजनीतिक जीवन काल में युवा मोर्चा में मुझे भी साथ में काम करने का अवसर मिला है। श्री तोमर जी ने लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ हम सबको दिया है। श्री तोमर जी का पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा की दृष्टि से समर्पित भाव से लोगों को लेकर चलने वाला है, जो प्रेरणा देता है। श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने पार्षद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक सभी पदों का सफलता के साथ निर्वहन करने का अपना एक रिकॉर्ड है। मैं इस नाते से भी आपको जानता हूँ कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक अनुशासित समर्पित स्वयंसेवक के नाते अपनी यात्रा का सफर यहां तक पूरा किया है। जब आप भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने उसमें भी आपका पुरुषार्थ, पराक्रम और विनम्रता कदम-कदम पर झलकती नजर आई है। केंद्र में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री के नाते से किसानों, गरीबों के लिए जो आपने काम किया है वह सदैव सबके हृदय में अपनी अलग छाप बनाकर रखता है। सहज, सरल, अत्यंत विनम्र इसलिए पक्ष और विपक्ष में समान रूप से आप लोकप्रिय रहे हैं, यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। मुझे पूरा भरोसा है आपके अध्यक्ष बनने से इस सदन की गरिमा और गौरवान्वित होगी। यह मध्य प्रदेश का वही सदन है, जहां पंडित कुंजीलाल दुबे से लगाकर वर्तमान के सम्मानित गिरीश गौतम जी पिछले सदन के हमारे निर्वाचित अध्यक्ष थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100