Monday, November 25, 2024
HomeThe WorldNASA Has Designed Toilet For Female Astronauts 174 Crore Rupees | NASA...

NASA Has Designed Toilet For Female Astronauts 174 Crore Rupees | NASA ने 6 साल में 174 करोड़ रुपये में बनाया अनोखा टॉयलेट, जानिए क्यों है ये खास

नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने महिलाओं के लिए यूनिवर्सल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम (Universal Waste Management System) नाम का टॉयलेट बनाया है. जिसकी कीमत करीब 23 मिलियन डॉलर्स है. भारतीय मुद्रा में बात करें तो कीमत करीब 174 करोड़ रुपए है.

नासा को इस टॉयलेट को बनाने में करीब 6 साल लगे हैं और इसे सितंबर तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजने की तैयारी है. दरअसल बीते सालों में महिला ऐस्ट्रोनॉट्स का स्पेस स्टेशन पर आना-जाना बढ़ गया था. पुराने टॉयलेट के कारण महिला ऐस्ट्रोनॉट्स को दिक्कतें आ रही थीं. ऐसे में नासा ने रिसर्च कर एक खास टॉयलेट बनाया है, जिसे महिला और पुरूष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: योग गुरु रामदेव ने लॉन्च की कोरोलिन टैबलेट, पहली आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा

आपको बता दें कि नासा में अभी तक जिस टॉयलेट का इस्तेमाल किया जा रहा था, उसे माइक्रोग्रैविटी टॉयलेट कहते हैं. यह मल को रिसाइकल कर देता था. लेकिन अब खास तकनीक से बने टॉयलेट में फनल-फंक्शन सिस्टम होगा. ताकि ऐस्ट्रोनॉट्स इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकें.

नया टॉयलेट पुराने टॉयलेट की तुलना में कम वजनी और कम जगह घेरने वाला है. इसमें यूरिन ट्रीटमेंट की सुविधा है और टॉयलेट में बैठते वक्त अंतरिक्ष यात्रियों को पैर फंसाने के लिए भी जगह होगी.

जानकारी के मुताबिक, स्पेस स्टेशन के बाद रॉकेट या स्पेसक्राफ्ट में भी इस टॉयलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसे नासा 2024 में मून मिशन अर्टेमिस में भेजेगा.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100