राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य जिनेप्पा गुंडे ने आज खजुराहो के दो दिवसीय प्रवास के दौरान श्री दिगंबर जैन अतिसए क्षेत्र में पहुंचकर जैन समाज से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने जैन मंदिर खजुराहो में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री समय सागर जी महाराज जी का सानिध्य एवं आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।इस दौरान इनके साथ इंजीनियर रमेश जैन, अवनीश जैन, राकेश एवं योगेश जैन विशेष तौर पर उपस्थित रहे।श्री धन्यकुमार द्वारा केंद्र शासन की अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों की योजनाओं की जिला अधिकारियों के साथ कल सर्किट हाउस पर समीक्षा बैठक की गई थी। बैठक में अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह , संयुक्त कलेक्टर बलवीर रमन, निरीक्षक पिछड़ा वर्ग राम कुमार त्रिवेदी और अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहें।