छतरपुर के नौगांव में चल रहे 68 वा मेला महोत्सव इन दिनों विवादों के साथ साथ अश्लील डांस की वजह से चर्चा में है।मेला के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है जिसमें मेले में आई नृत्यांगना अश्लील गानों पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है, अश्लील डांस देखते हुए कुछ युवक इन गानों पर नृत्यांगनाओं के साथ मंच के नीचे डांस करते हुए दिख रहे है।अश्लील डांस वाले वीडियो में मंच पर ही नगर पालिका के अधिकारी आलोक जायसवाल बैठे हुए हैं जो कि मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी भी है, और जनता से डांस करने की कहते नजर आ रहे है।
और इस अश्लील डांस का रात के 11:00 बजे आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा जब रात 12 बजे कार्यक्रम खत्म हो जाता है तो नौगांव एसडीओपी (पुलिस) चंचलेश मरकाम वहां पहुंचते है और गानों की फरमाइश करते है जिसके बाद एक बार फिर साहब के मन के गाने बजते है और साहब की आंखों के सामने राई नृत्य का अश्लील डांस नृत्यांगना एक बार फिर आधी रात को ठुमके लगाती है।हम आपको बता दे कि यह मेला छतरपुर जिले के नौगांव में पिछले 69 वर्षों से लगाया जा रहा है और हर बार सांस्कृतिक कार्यक्रम इस मेले में कराए जाते थे लेकिन इस बार नगर पालिका के अधिकारी ने मेले की ऐतिहासिक छबि खराब करने का काम किया है, जिसकी वजह से इस बार का मेला विवादों में है जब इस बारे में नगरपालिका अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले में बोलने से बचते नजर आए।