Thursday, December 26, 2024
HomeUncategorizedNavya Naveli Nanda: navya naveli nanda stylish pictures

Navya Naveli Nanda: navya naveli nanda stylish pictures

1/6

मामी से कम नहीं उनकी भांजी

मामी से कम नहीं उनकी भांजी

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कितनी फैशनेबल और स्टाइलिश हैं ये बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी भांजी यानी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) उनसे भी एक कदम आगे हैं। जी हां, श्वेता बच्चन की बेटी नव्या हाल ही में न्यूयॉर्क के एक कॉलेज से ग्रेजुएट हुई हैं। एक तरफ जब पूरा बच्चन परिवार उनकी इस ख़ुशी का जश्न मना रहा था तब हमारी नजर नंदा के फैशन सेंस पर पड़ीं, जो वाकई उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत है।

2/6

मां से विरासत में मिला फैशन

मां से विरासत में मिला फैशन

इस बात में कोई दोराय नहीं कि नव्या नवेली नंदा को फैशन अपनी मां श्वेता बच्चन से विरासत में मिला है। नव्या ने जब-जब भी किसी फंक्शन या शादी समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, तब तब उनकी शानदार स्टाइल और फैशन सेंस ने कभी हमें निराश नहीं किया। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं उनके कुछ स्टाइलिश लुक्स…

3/6

एमरल्ड ग्रीन सीक्वेंस साड़ी

एमरल्ड ग्रीन सीक्वेंस साड़ी

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में फेमस डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला की हुई एमरल्ड ग्रीन सीक्वेंस साड़ी को पहनकर उन्होंने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। सटल मेकअप के साथ मैचिंग गोल्डन ज्वैलरी में उनका ये लुक एकदम परफेक्ट था।

4/6

मिडनाइट ब्लू वन शोल्डर ड्रेस

मिडनाइट ब्लू वन शोल्डर ड्रेस

कैजुअल दिनों में नव्या ज्यादातर अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा की तरह चौड़ी पैरों वाली जींस को पहनकर अपना दिन बिताना पसंद करती हैं। हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि नव्या फैशन ट्रेंड्स को फॉलो न करती हों। मिडनाइट ब्लू वन शोल्डर ड्रेस उनके इन्हीं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स का हिस्सा है।

5/6

वाइट एंड रेड कॉम्बो

वाइट एंड रेड कॉम्बो

प्रिंटेड पैरेलल पेंट और वाइट ब्रालेट टॉप के साथ रेड डेनिम शर्ट में उनका ये लुक हर किसी का दिल जीत रहा है। नव्या ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है।

6/6

वेस्टर्न ही नहीं, एथेनिक भी है कमाल

वेस्टर्न ही नहीं, एथेनिक भी है कमाल

नव्या अपना मामी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह इस बात को अच्छे से जानती हैं कि अपने लुक में देसी ट्विस्ट कैसे ऐड करना है। जी हां, वाइट लहंगा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम बहुत अच्छे से कर रहा है। मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और खुले बाल उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100