नीमच जिले से राजस्थान ले जाई जा रही अफीम के डोडा चूरा की बड़ी खेप जब्त कर पुलिस ने जोधपुर जिले के तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिले में ड्रग माफियाओं के खिलाफ इस महीने की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। मुखबिर की सूचना पर नीमच जिले की जावद थाना पुलिस टीम ने राजस्थान की सीमा तरफ जाने वाले मार्ग पर जाल बिछाकर संदिग्ध पिकअप वाहन की घेराबंदी की। वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 860 किलो अफीम के डोडो का चूरा बरामद हुआ।
मौके से जोधपुर जिले के आरोपी चेनाराम जाट को गिरफ्तार किया जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। मादक पदार्थ यह बड़ी खेप कहां से भरी गई थी और कहां ले जाई जा रही थी इस बारे में पूछताछ की जक रही है। Visuals- गिरफ्त में तस्करी का आरोपी, जब्त माल के साथ आरोपी एवं पुलिस टीम, जावद थाना, Byte- जितेंद्र कुमार वर्मा, टीआई थाना जावद, नीमच