Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedneena gupta: neena gupta proves that she is a totally fashionista

neena gupta: neena gupta proves that she is a totally fashionista

1/7

स्टाइल स्टेटमेंट क्वीन हैं नीना गुप्ता

स्टाइल स्टेटमेंट क्वीन हैं नीना गुप्ता

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने कमाल के फैशन सेंस भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। रंगमंच, टीवी और फिल्मों में जाना-माना चेहरा रहीं नीना गुप्ता के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आप एक नजर डालेंगे तो आप देखेंगे अभिनेत्री ने केवल शार्ट ड्रेसेस में बेहतरीन लगती हैं बल्कि उनके साड़ी लुक्स भी काफी स्टाइलिश और फैशनेबल है। ज्यादातर हाउस ऑफ मसाबा के कलेक्शन से पहनीं गई साड़ियां उनके स्टाइल स्टेटमेंट को साफ़ बयां कर रही हैं। आज हम आपको दिखा रहे हैं उनके कुछ ऐसे साड़ी लुक्स जिन्हें देखने के बाद आप भी मैडम से साड़ी इंस्पिरेशन जरूर लेना चाहेंगी।

2/7

सी ग्रीन ऑफ शोल्डर साड़ी

सी ग्रीन ऑफ शोल्डर साड़ी

अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के कलेक्शन से पहनी सी ग्रीन ऑफ शोल्डर फ्रिल साड़ी में नीना गुप्ता ने स्टाइलिश दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ा। मिनिमल मेकअप के साथ खुले बाल और गोल्डन चोकर उनके लुक में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।

3/7

लाइम साड़ी

लाइम साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज वाली इस लाइम साड़ी में नीना गुप्ता की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। क्लासिक बन के साथ चमकीले गुलाबी फूल, कानों में स्टेटमेंट पर्ल इयररिंग्स, सिंपल मेकअप उन पर काफी फब रहा था।

4/7

वाइट ब्लाउज विद पिंक साड़ी

वाइट ब्लाउज विद पिंक साड़ी

जब रंगों को चुनने की बात आती है, तो नीना गुप्ता इस बात को अच्छे से जानती हैं कि उन्हें कैसे रंगों का चुनाव करना है। हमारे अब तक के पसंदीदा लुक में से एक उनका गुलाबी ब्लाउज के साथ सफेद साड़ी के कंट्रास्ट को बैलेंस करना है। मिनिमल मेकअप के साथ उनका ये लुक बेहतरीन है।

5/7

ब्लू साड़ी

ब्लू साड़ी

नीना गुप्ता ने मैचिंग रंग के ब्लाउज के साथ कोबाल्ट ब्लू साड़ी को जिस तरह कैरी किया है वो काफी स्टाइलिश है। बोल्ड कलर रूल को अपनाते हुए मिनिमल मेकअप और न्यूड लिपकलर उनके इस लुक को पूरा कर रहे हैं। वही गुलाबी रंग का पोटली बैग उनके इस लुक में अतिरिक्त आकर्षण जोड़ने का काम कर रहे हैं।

6/7

येलो एंड ग्रीन फ्लोरल साड़ी

येलो एंड ग्रीन फ्लोरल साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ येलो एंड ग्रीन फ्लोरल साड़ी में नीना गुप्ता स्टाइलिश दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं। मिनिमल मेकअप के साथ लाल बिंदी और डैंगलर्स उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं।

7/7

बेज साड़ी

बेज साड़ी

नीना गुप्ता की खास बात ये है कि अभिनेत्री कभी भी अपनी साड़ियों के साथ ओवरबोर्ड नहीं करती। आपने उन्हें हमेशा भारी साड़ियों को छोड़ते हुए, लाइटवेटेड साड़ियों को पहनते हुए देखा होगा। नीना ने एक इवेंट के लिए वेंडेल रॉड्रिक्स की हैंडमेड बेज साड़ी को पहना था जिसके साथ मिनिमल मेकअप और पर्ल डिजाइनिंग ब्लाउज उनके लुक को पूरा कर रहे हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100