मध्य प्रदेश के छतरपुर में कांग्रेस पार्टी के नेता हाजी शहजाद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सियासत तेज हो गई है। जहा लगातार विपक्षी दलों के कई नेताओं ने इस पर सवाल उठाए है। इसी क्रम में भोजपुरी गायिका और कवियित्री नेहा सिंह राठौर ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि बुलडोजर से सिर्फ तोड़ा जा सकता है। नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर पोस्ट कर जमकर निशाना साधा है।
नेहा सिंह राठौर ने X पर लिखा
बुलडोज़र से न्याय की उम्मीद करने वाले लोग कुएँ के उस मेंढक की तरह हैं जो कुएँ में साँप को बुलाकर विरोधियों के ख़ात्मे और अपनी ख़ुशहाली के सपने देखते हैं.बुलडोज़र से सिर्फ़ तोड़ा जा सकता है… कभी इमारतों को…कभी न्याय-व्यवस्था को…कभी संविधान को…तो कभी समाज और देश को.