भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक के बाद एक हिट भोजपुरी होली सॉन्ग लेकर आ रहे हैं. भतीजवा के मौसी जिंदाबाद (Bhatija ke Mausi jindabad) के बाद खेसारी का ‘छपरा के रंग तोहार अईठल छोड़ा दी’ (Chhapra Ke Rang) गाना रीलीज हुआ है.
इस गाने ने एक ही दिन में यू-ट्यूब पर 6.5 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने को टुनटुन यादव ने लिखा है और राजा भट्टाचार्य ने म्यूजिक दिया है. यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
बिग बॉस सीजन 13 में दिख चुके भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव साल 2020 में कई हिट गाने दे चुके हैं. इसमें पहले आया उनका एक गाना ‘भतीजवा के मौसी जिंदाबाद’ (Bhatija ke Mausi jindabad) ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है.
इस गाने के ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट को एक महीने में 10 करोड़ देख चुके हैं. इसके अलावा उनका होली सॉन्ग (Holi Song) ‘मजा डबल पिचकारी के’ भी You-Tube पर वायरल है.
Bhojpuri Holi Song 2020: खेसारी के होली सॉन्ग का यू-ट्यूब पर तहलका, 10 करोड़ लोगों ने देखा