Sunday, September 8, 2024
HomestatesUttar PradeshNewsWrap: पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें - Newswrap under 19...

NewsWrap: पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें – Newswrap under 19 world cup cricket india japan delhi assembly election arvind kejriwal bjp jp nadda donald trump

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जापान को 10 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. इसके अलावा भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के महासचिवों के साथ बैठक की.

1- Under 19 World Cup 2020: भारत की लगातार दूसरी जीत, जापान को 10 विकेट से धोया

मौजूदा चैम्पियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को जापान को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जापान को 41 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 4.5 ओवरों में ही बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत का अगले दौर में पहुंचना लगभग तय है.

2- कल रोड शो में फंसे, आज 7 घंटे किया वेट, इस तरह नामांकन भरने में केजरीवाल हुए लेट

 सात घंटे के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने दिल्ली के जामनगर हाउस में नई दिल्ली सीट से पर्चा भरा. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नामांकन दाखिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. सोमवार को रोड शो के कारण केजरीवाल नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे.

3- एक्शन मोड में नड्डा, BJP ‘बॉस’ बनने के बाद महासचिवों के साथ पहली बैठक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा एक्शन में आ गए हैं. अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने मंगलवार को पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की. सोमवार को पार्टी की कमान संभालने वाले जेपी नड्डा की महासचिवों के साथ ये पहली बैठक है. इसमें नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे कैंपेन की समीक्षा होगी.

4- शाहीन बाग: प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं, 29 जनवरी को बुलाया भारत बंद

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने 29 जनवरी को भारत बंद बुलाया है. दिल्ली के शाहीन बाग में एक महीने से भी ज्यादा समय से CAA के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने अब भारत बंद का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें यहां से नहीं हटा सकती.

5- Davos 2020: डोनाल्ड ट्रंप बोले – पिछले 10 साल में अमेरिका में सबसे कम बेरोजगारी

स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में शिरकत कर रहे डोनाल्ड ट्रंप चुनावी भाषण देते नजर आए. ट्रंप ने कहा है कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका में 70 लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं और यह सरकार के अनुमानों से तीन गुना अधिक है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में पिछले एक दशक में बेरोजगारी दर सबसे कम 3.4% पर है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k