Friday, February 7, 2025
HomestatesUttar PradeshNewsWrap: पढ़ें- सोमवार शाम की 5 बड़ी खबर - Newswrap of monday...

NewsWrap: पढ़ें- सोमवार शाम की 5 बड़ी खबर – Newswrap of monday evening 22nd june cm mamta banerjee rahul gandhi

1. कोरोना पर एक्शन में CM ममता, दिलीप घोष को किया फोन, 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 13000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 555 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 8297 संक्रमित उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं. कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 जून को इसी मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 जून की दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वाम मोर्चा (वामो) समेत सभी दलों के नेताओं को न्यौता दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 जून को कई नेताओं को व्यक्तिगत रूप से फोन कर बैठक का निमंत्रण दिया.

2. जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, शर्तों के साथ मिली इजाजत

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है. कोरोना के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ रथयात्रा की इजाजत दी है. कोर्ट ने कहा कि प्लेग महामारी के दौरान भी रथ यात्रा सीमित नियमों और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पुरी रथ यात्रा पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं डाली गई थी. इन याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोवडे ने तीन जजों की बेंच गठित की. इस बेंच में सीजेआई एसए बोवडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी शामिल रहे.

3. राहुल का ट्वीटः हमारे सैनिकों को मारा, जमीन छीनी, फिर क्यों मोदी की तारीफ कर रहा चीन?

चीन से तनाव पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारे सैनिकों को मारा और जमीन छीन ली. इतने टकराव के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ चीन क्यों कर रहा है? राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान ट्वीट करते हुए सरकार को निशाने पर लिया था.

4. पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह का दावा- मारे गए 40 चीनी सैनिक, अब चीन ने की ये टिप्पणी

पिछले दिनों लद्दाख की गलवान घाटी में आधी रात को भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, लेकिन चीन के कितने सैनिक शहीद हुए इसके बारे में पड़ोसी मुल्क की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. हालांकि पूर्व भारतीय सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने दावा किया कि झड़प में चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए चीन ने हालांकि सोमवार को केंद्रीय मंत्री और पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल (रिटायर) वीके सिंह की उस टिप्पणी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई सूचना नहीं है.

5. तनाव के बीच आज फिर मिले भारत-चीन के सैन्य अधिकारी, जानिए किन मसलों पर हो रही बातचीत

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव कम करने को लेकर भारत-चीन की सेना के बीच एक बार फिर बातचीत हो रही है. चीनी सेना के आग्रह पर ये बैठक बुलाई गई है. कोर कमांडर स्तर की बैठक चीन की तरफ मोल्डो इलाके में हो रही है. ये बैठक गलवान में चीन के साथ हुई झड़प के बाद बने तनाव को कम करने को लेकर हो रही है. बैठक में भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं तो चीन की तरफ से मेजर जनरल लियु लिन बैठक में शामिल होंगे. गलवान घाटी में खूनी झड़प के बाद दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच यह बड़ी बातचीत हो रही है. इसका मकसद एलएसी पर पहले की स्थिति को बनाना है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k